NZ vs PAK: खिताबी जंग में कीवियों ने मेजबान पाकिस्तान को धोया, घर में घुंस कर दी मात, 5 विकेटों से जीता मुकाबला

खिताबी जंग में कीवियों ने मेजबान पाकिस्तान को धोया, घर में घुंस कर दी मात, 5 विकेटों से जीता मुकाबला
  • खिताबी जंग में कीवियों ने मेजबान पाकिस्तान को धोया
  • फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया
  • न्यूजीलैंड के विलियम ओ रूर्के बने प्लेयर ऑफ द मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। सीरीज के खिताबी जंग में मेजबान पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेटों के नुकसान पर 242 रन बनाए थे। इसके जवाब में किवीयों ने केवल 5 विकेटों के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। बता दें, सीरीज में सबसे पहले न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में पहुंची थी। वहीं, इसके बाद पाकिस्तान सीरीज की दूसरी फाइनलिस्ट बन गई थी।

कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 243 रनों का टारगेट सेट किया था। इस दौरान कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे। इनके अलावा अगहा सलमान ने भी टीम के लिए 45 रनों की पारी खेली थी। पहली पारी के दौरान न्यूजीलैंड के विलियम ओ रूर्के ने पाकिस्तान को काफी परेशान किया था। पूरे मैच में उन्होंने 9.3 ओवरों में 43 रन लुटाकर 4 विकेट झटके थे। इस शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम ने मुकाबले में 5 विकेटों के नुकसान पर 28 रन रहते ही जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान डेरिल मिशेल ने टीम के लिए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने भी 56 रनों का योगदान दिया था। खिताबी जंग में टीम की इस जीत में इन दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही।

Created On :   14 Feb 2025 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story