फ्लेमिंग को मनाएंगे माही!: स्टीफेन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने से किया इनकार, एमएस धोनी पर टिकी बीसीसीआई की उम्मीदें

स्टीफेन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने से किया इनकार, एमएस धोनी पर टिकी बीसीसीआई की उम्मीदें
  • फ्लेमिंग ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने से किया इनकार
  • बीसीसीआई को धोनी से उम्मीद, फ्लेमिंग को मनाएंगे माही!
  • फ्लेमिंग ने अवधि को लेकर जाहिर की चिंता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश कर रही है। टी-20 विश्व कप के बाद टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है। द्रविड़ अपने कार्यकाल को बढ़ाने को इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में बीसीसीआई की निगाहें नए कोच को ढूंढ रही हैं। इस पद के लिए कई दावेदार कतार में खड़े हैं। इसमें गौतम गंभीर, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज शामिल हैं। लेकिन बीसीसीआई की नजर चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग पर है। रिपोर्ट्स की माने तो फ्लेमिंग ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इस बीच अब बोर्ड की सारी उम्मीदें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से हैं कि वह इस बारे में फ्लेमिंग से बात करें।

क्या फ्लेमिंग को मनाने में कामयाब होंगे माही?

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, बीसीसीआई चाहता है कि धोनी किसी भी तरह फ्लेमिंग को टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए मना लें। दरअसल, माही और फ्लेमिंग के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों पिछले 16 साल से एक साथ काम करते आ रहे हैं। आईपीएल 2008 में स्टीफेन सीएसके टीम का हिस्सा थे। इसके बाद साल 2009 में फ्लेमिंग को चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच के रुप में चुना गया। इसके बाद से ही फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं।

सीएसके की कामयाबी में फ्लेमिंग का अहम रोल

आईपीएल के अब तक के इतिहास में माही की कप्तानी में सीएसके पांच बार ट्रॉफी उठा चुकी है। टीम की इस कामयाबी में हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने अहम भूमिका निभाई है। यही वजह है कि भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में फ्लेमिंग बीसीसीआई की पहली पसंद हैं। हालांकि, फ्लेमिंग ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है। वह फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कई अन्य टीमों को कोचिंग देने में काफी वयस्त हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (साउथ अफ्रीका), टेक्सास सुपर किंग्स (यूएसए) और सदर्न ब्रेव (इंग्लैंड) की टीमें शामिल हैं।

फ्लेमिंग ने अवधि को लेकर जाहिर की चिंता

स्टीफन फ्लेमिंग के ऑफर रिजेक्ट करने को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र जानकारी दी कि फ्लेमिंग ने इसके लिए ना नहीं कहा है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को लेकर चिंता जाहिर की है, जो कि कोई असामान्य बात नहीं है। यहां तक की मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी शुरुआत में उत्सुक नहीं थे। उन्हें भी मना लिया गया था। अगर फ्लेमिंग के साथ भी ऐसा ही हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह काम एमएस धोनी से बेहतर कौन ही कर सकता है।

Created On :   21 May 2024 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story