ऋषभ पंत करने लगे रफ्तार भरी गेंदों का सामना, जानिए वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे या नहीं?
- पिछले साल के आखिरी दिन हुआ था कार एक्सीडेंट
- बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों की प्रैक्टिस की शुरू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद अपनी रिकवरी से सभी को चौंका दिया है। इतने बड़े कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ ने महज सात महीनों में दोबारा से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस हासिल कर रहे पंत ने पिछले महीने ही बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत नेट प्रैक्टिस के दौरान 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं। पंत की इतनी तेजी से हो रही रिकवरी के बाद सभी के मन में यह सवाल है कि क्या वो दो महीने बाद शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे?
तेज गेंदों से नहीं हो रही है पंत को दिक्कत
रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। शुरुआत में थ्रोडाउन से बैटिंग प्रैक्टिस करने वाले पंत अब 140 की रफ्तार वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं। बल्लेबाज के रूप में तो उन्हें इतनी रफ्तार भरी गेंदों से कोई परेशानी नहीं हो रही है, लेकिन विकेटकीपर के रूप में फिलहाल वो कम गति वाली गेंदों पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान वो छोटे-छोटे मूवमेंट आसानी से कर पा रहे हैं, लेकिन बड़े मूवमेंट में उन्हें परेशानी हो रही है।
क्या खेल पाएंगे वनडे वर्ल्ड कप 2023?
ऋषभ पंत पिछले कई महीनों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं। पंत की फिटनेस में लगातार हो रहे सुधार से बीसीसीआई और एनसीए की टीम काफी खुश है। पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से पंत ने अपनी फिटनेस हासिल की है उसे देखते हुए वो जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट होना लगभग नामुमकिन है। लेकिन साल के अंत तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और नए साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
Created On :   4 Aug 2023 4:49 PM IST