IPL 2025: एक बार फिर नहीं चला 'माही मैजिक', SRH ने 5 विकेटों से हासिल की जीत, मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर चौथी बार हारी CSK

एक बार फिर नहीं चला माही मैजिक, SRH ने 5 विकेटों से हासिल की जीत, मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर चौथी बार हारी CSK
  • SRH ने 5 विकेटों से हासिल की जीत
  • मौजूदा सीजन में घरेलू मैदान पर चौथी बार हारी CSK
  • 154 रनों पर ढ़ेर हो गई थी CSK की पूरी टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेटों से जीत हासिल की। चेन्नई के ऐतिहासिक चेपॉक स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। घइस दौरान घरेलू टीम अपने होमग्राउंड पर केवल 154 रनों के छोटे से स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। सीएसके के दिए 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स की टीम ने 5 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली।

चेन्नई के होमग्राउंड पर 155 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत भी कुछ ठीक नहीं रही थी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे। वहीं, आमतौर पर अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ट्रेविस हेड का बल्ला भी खामोश रह गया था। वह केवल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी केवल 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इस वक्त सनराइजर्स की टीम काफी मुश्किलों में आ गई थी।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाज ईशान किशन और अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की पार्टनरशिप कर टीम की जीत की उम्मीद एक बार फिर से जिंदा कर दी थी। इस दौरान किशन के बल्ले से 44 रन निकले थे। जब किशन आउट हुए थे तब टीम को 42 गेंदों में 65 रनों की जरूरत थी। इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने 32 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत तक ले गए। टीम की इस बड़ी जीत में गेंदबाज हर्षल पटेल की भी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने चेन्नई की पारी के दौरान 4 शिकार कर टीम को बैकफुट पर ला दिया था। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Created On :   25 April 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story