IPL 2025: RCB ने भेदा DC का किला, 6 विकेटों से दर्ज की जीत, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

RCB ने भेदा DC का किला, 6 विकेटों से दर्ज की जीत, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
  • RCB ने 6 विकेटों से DC को दी मात
  • पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर पहुंची RCB
  • कोहली-क्रुणाल बने RCB के जीत के हीरो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थे। इस मैच में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर 163 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 विकेट और 9 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउडंर क्रुणाल पांड्या टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे। बता दें, आरसीबी ने इस जीत के साथ ही 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाते हुए पहले पायदान पर काबिज हो गई है।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 163 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम ने पॉवर प्ले के दौरान ही अपने 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरे युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल 12 रन तो कप्तान रजत पाटीदार 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। वहीं, बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

लेकिन इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज ऑलराउडंर क्रुणाल पांड्या ने टीम की पारी को संभाला और 119 रनों की शतकीय साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने टीम के लिए 51 रन बना कर आउट हुए थे। इसी के साथ कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। मौजूदा सीजन में उन्होंने कुल 443 रन बनाए हैं। वहीं, क्रुणाल ने नाबाद रहकर आरसीबी के लिए 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की जिताऊ पारी खेली। बता दें, आईपीएल में क्रुणाल के बल्ले से 9 सालों बाद कोई अर्धशतक निकला। आखिरी बार उन्होंने साल 2016 में कोई फिफ्टी लगाई थी। बताते चलें, क्रुणाल ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी टीम की जीत में योगदान दिया था। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। इस शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Created On :   27 April 2025 11:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story