मुंह में दूध की 'बोटल' और डायपर पहने ऑस्ट्रेलियाई अखबार पर दिखी बेन स्टोक्स की तस्वीर, क्राइ बेबी बताया तो इंग्लिश कप्तान ने सुनाई खरी-खरी

मुंह में दूध की बोटल और डायपर पहने ऑस्ट्रेलियाई अखबार पर दिखी बेन स्टोक्स की तस्वीर, क्राइ बेबी बताया तो इंग्लिश कप्तान ने सुनाई खरी-खरी
  • रोते हुए बच्चे की तरह छापी स्टोक्स की फोटो
  • बेयरस्टो के रन आउट को लेकर जारी है विवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया। सीरीज के पहले मैच की तरह एक बार फिर से कंगारू टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी। लेकिन बावजूद इसके दुनिया भर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल किया जा रहा है। जिसकी वजह जॉनी बेयरस्टो का विवादित रन आउट है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें नियमों के अंदर लेकिन खेल भावना के बाहर जाकर आउट किया था। जिसके बाद इंग्लिस मीडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस हरकत की जमकर आलोचना की थी। अब इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की आपत्तिजनक फोटो फ्रंट पेज पर छापी है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

रोते हुए बच्चे की तरह छापी स्टोक्स की फोटो

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के अखबार "द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन" ने अपने फ्रंट पेज पर बेन स्टोक्स की फोटो एक रोते हुए बच्चे की तरह छापी है। जिसके मुंह में एक दूध के बोटल की निप्पल लगी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज पेपर का यह फ्रंट पेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस फोटो के वायरल होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इसका जवाब दिया है। स्टोक्स ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह बिल्कुल भी मैं नहीं हो सकता, मैनें कब नई गेंद से गेंदबाजी करना शुरू किया।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इंग्लिश कप्तान को एक छोटे बच्चे की तरह रोते हुए इसलिए दिखाया गया क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में हारने के बाद स्टोक्स ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के तरीके की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर मैं उस समय फिल्डिंग टीम का कप्तान होता तो अपील को वापस ले लेता क्योंकि मुझे इस तरह की जीत नहीं चाहिए।

क्या है जॉनी बेयरस्टो के रन आउट का मामला

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बाउंसर डाली, जिसे छोड़ने के बाद बेयरस्टो अपनी क्रीज छोड़कर दूसरे छोर पर जाने लगे। तभी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने थ्रो करते हुए गेंद स्टंप पर मार दी और अंपायर से रन आउट की अपील करने लगे। अब चूंकि बॉल अभी तक प्ले में थी इसलिए थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। बेयरस्टो का यह रन आउट नियमों के तहत बिल्कुल सही था लेकिन खेल भावना के खिलाफ था।

Created On :   4 July 2023 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story