वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, शतक ठोककर पुजारा ने दिया करारा जवाब

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, शतक ठोककर पुजारा ने दिया करारा जवाब
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोका 60वां शतक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन पुजारा ने लेकिन पुजारा ने शानदार वापसी करते हुए बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2023 के एक मुकाबले में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा है। बता दें कि हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में पुजारा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टेस्ट क्रिकेट के इस महामुकाबले की दोनों पारियों में पुजारा के बल्ले से 14 और 27 रन ही निकल सके थे। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

सेंट्रल जोन के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच दिलीप ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल कर्नाटक के अलूर में खेला जा रहा है। वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए पुजारा ने शानदार शतक जड़ा। वे 133 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में पुजारा ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 1 छक्का लगाया। पुजारा ने अपनी इस पारी से एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही वो 35 साल के हो गए हों लेकिन उनका खेल प्रभावित नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक पुजारा के शतक की मदद से वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान तक 291 रन बना लिए थे।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60वां शतक

पुजारा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 60वां शतक है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 253वें फर्स्ट क्लास मैच में हासिल की है। इसके साथ वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सूची में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गावस्कर ने 81, सचिन ने 81 और राहुल द्रविड़ ने 68 शतक लगाए हैं। इन तीनों के बाद इस लिस्ट में चौथा नाम पुजारा का है, जिनके 60 शतक हैं।

Created On :   7 July 2023 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story