मेदवेदेव ने इवांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

US Open: Medvedev beat Evans to reach quarter-finals
मेदवेदेव ने इवांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
यूएस ओपन मेदवेदेव ने इवांस को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
हाईलाइट
  • मेदवेदेव ने एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में इवांस को 6-3
  • 6-4
  • 6-3 से हराया

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस को हराकर यहां जारी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मेदवेदेव ने एक घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में इवांस को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। मेदवेदेव ने इस दौरान 24 विनर्स लगाए।

25 वर्षीय खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक से मजबूत फॉर्म में हैं। उन्होंने टोरंटो में अपना चौथा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और वह सिनसिनाटी के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

मेदवेदेव का सामना नीदरलैंड के क्वालीफायर बोटिक वान डे जांड्सचुल्प से होगा जिन्होंने 11वीं सीड डिएगो श्वाट्र्जमैन को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 5-7, 5-7, 6-1 से मात दी।

मेदवेदेव ने कहा, राफेल नडाल के हाथों 2019 में फाइनल में मिली हार के बाद जब मैं पिछली बार यहां आया तो कुछ अच्छी यादें मेरे साथ थी। मैं अब फिर फाइनल में जाना चाहता हूं।

आईएएनएस

Created On :   6 Sept 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story