साउथ अफ्रीकन लीग में IPL टीमों के मालिकों का दबदबा, सनराइजर्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियन्स समेत और टीमें भी मैदान में

Sunrisers won the auction of South Africa T20 League, stubs sold the most expensive
साउथ अफ्रीकन लीग में IPL टीमों के मालिकों का दबदबा, सनराइजर्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियन्स समेत और टीमें भी मैदान में
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग साउथ अफ्रीकन लीग में IPL टीमों के मालिकों का दबदबा, सनराइजर्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली, मुंबई इंडियन्स समेत और टीमें भी मैदान में
हाईलाइट
  • सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 92 लाख रैंड (लगभग 4.14 करोड़ रूपये) में खरीदा।

डिजिटल डेस्क, केपटाउन। अगले साल जनवरी-फरवरी में खेली जाने वाली साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार 19 सितंबर को पूरी हुई। केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुई इस नीलामी में 318 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस नीलामी में साउथ अफ्रीकी युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर और वनडे, टी-20 टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा दोनों ही खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। 

सनराइजर्स ने लगाई सबसे बड़ी बोली 

छ: टीमों की इस नीलामी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सबसे बड़ी बोली लगाई। उन्होंने युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को 92 लाख रैंड (लगभग 4.14 करोड़ रूपये) में खरीदा। इसके अलावा तबरेज शम्सी को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 43 लाख रैंड (लगभग 1.93 करोड़ रूपये) में, जबकि तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को पार्ल रॉयल्स ने 34 लाख (लगभग 1.53 करोड़ रूपये)  की बोली लगाकर टीम में शामिल किया।इस नीलामी में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा टेस्ट कप्तान डीन एल्गर और मौजूदा टी-20, वनडे कप्तान टेम्बा बवूमा पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने बोली नहीं लगाई। 

गौरतलब है कि इस लीग की सभी 6 टीमों को आईपीएल टीमों के मालिकों ने ही खरीदा हैं। इस नीलामी में कुल 518 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिनमें में 318 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इन 318 खिलाड़ियों में से 248 साउथ अफ्रिकी मूल के खिलाड़ी थे, जबकि 70 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सभी टीमें अधिकतम 17 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती थी और नीलामी में सभी टीमें अपने स्क्वॉड में 17 खिलाड़ियों को शामिल करने में सफल रही। 

साउथ अफ्रीका लीग की सभी टीमों के स्क्वॉड 

जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स- फाफ डु प्लेसिस, गेराल्ड कोएत्जी, महीष तीक्ष्णा, रोमारियो शेफर्ड, रीजा हेंड्रिक्स, जानेमन मलान, लुईस ग्रेगरी, काइल वेरेने, जॉर्ज गार्टन, ल्यूस डु प्लॉय, लिजाद विलियम्स, अल्जारी जोसेफ, डोनावन फरेरा , मालुसी सिबोटो, नंद्रे बर्गर, कालेब सेलेका। 

मुंबई इंडियंस केप टाउन- कैगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, रयान रिकेलटन, रस्सी वैन डर डुसेन, ओडियन स्मि, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, ओली स्टोन, डुआन जानसेन, ग्रांट रूलोफसेन, वेस्ले मार्शल, डेलानो पोटगाइटर, ज़ुयाद अबाराम्स, वकार सलामखील। 

डरबन सुपर जायंट्स- क्विंटन डिकॉक, प्रेनेलन सुब्रेयन, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉप्ली, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन, काइल एबॉट, कीमो पॉल, जूनियर डाला, जॉनसन चार्ल्स, दिलशान मदुशंका, वियान मुल्डर, मैथ्यू ब्रीट्जके, साइमन हारमर, क्रिश्चियन जोंकर। 

पार्ल रॉयल्स- डेविड मिलर, कॉर्बिन बॉश, जोस बटलर, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, इयोन मॉर्गन, जेसन रॉय, डेन विलास, इमरान मैनैक, ब्योर्न फोर्टुइन, विहान लुबे, इवान जोन्स, फेरिस्को एडम्स, रेमन सिमंड्स, कोडी यूसुफ, मिशेल वैन ब्यूरेन।  

सनराइजर्स ईस्टर्न केप- एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, जुनैद दाऊद, सिसांडा मगला, जॉन-जॉन स्मट्स, मेसन क्रेन, रूलोफ वेन-डर मर्व, एडम रॉसिंगटन, जेम्स फुलर, मार्कस एकरमैन, टॉम एबेल, सरेल एरवी, ब्रायडन कार्स, आया गकामाने। 

प्रिटोरिया कैपिटल्स- एनरिक नॉर्किया, मिगेल प्रिटोरियस, रिले रोसो, फिल साल्ट, वेन पार्नेल, जिमी नीशम, कुसल मेंडिस, आदिल राशिद, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, कैमरन डेलपोर्ट, थ्यूनिस डी ब्रुइन, विल जैक, मार्को मरैस,डेरिन डुपाविलॉन, शेन डैड्सवेल, ईथन बॉश। 


 

Created On :   20 Sept 2022 8:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story