मैच फिक्सिंग को लेकर स्लोवाक टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का प्रतिबंध, एक हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया

Slovakian tennis player banned for 12 years for match-fixing
मैच फिक्सिंग को लेकर स्लोवाक टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का प्रतिबंध, एक हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया
मैच फिक्सिंग को लेकर स्लोवाक टेनिस खिलाड़ी पर 12 साल का प्रतिबंध, एक हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया

डिजिटल डेस्क, लंदन। स्लोवाकिया की टेनिस खिलाड़ी डगमारा बास्कोवा पर टेनिस इंट्रीगिटी यूनिट (टीआईयू) ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। बास्कोवा पर मैच फिक्सिंग के लिए 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा है। हालांकि एंटी करप्शन हीयरिंग के दौरान उन पर लगे जुर्माना को कम कर दिया गया और अब उन्हें 90 दिनों के भीतर एक हजार डॉलर बतौर जुर्माना भरना होगा। 

क्या कहा टीआईयू ने?
टीआईयू ने कहा है कि उसने साल 2017 में डगमारा द्वारा मैच फिक्सिंग के पांच मैचों की पता लगाया है। बास्कोवा डब्ल्यूटीए एकल रैकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 1,117 वें स्थान जबकि युगल रैंकिंग में 777वें स्थान तक पहुंची थी। डगमारा ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोप स्वीकार कर लिए हैं। इसके बाद वह 12 साल तक टेनिस की नियामक संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसी भी टेनिस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकतीं।

Created On :   1 Jan 2021 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story