Shanghai Masters: मेदवेदेव ने करियर का 7वां खिताब जीता, टूर्नामेंट के फाइनल में ज्वेरेव को हराया

Shanghai Masters 2019: daniil medvedev wins 7th career title by defeating alexander zverev
Shanghai Masters: मेदवेदेव ने करियर का 7वां खिताब जीता, टूर्नामेंट के फाइनल में ज्वेरेव को हराया
Shanghai Masters: मेदवेदेव ने करियर का 7वां खिताब जीता, टूर्नामेंट के फाइनल में ज्वेरेव को हराया

डिजिटल डेस्क। रूस के स्टार खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने रविवार को शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। मेदवेदेव शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले रूस के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले, निकोलई देविदेंको 2009 में चैंपियन बने थे। मेदवेदेव ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 74 मिनट तक चला। मेदवेदेव ने करियर में पहली बार ज्वेरेव को मात दी है। इससे पहले उन्हें ज्वेरेव के खिलाफ लगातार 4 मुकाबलों में हार मिली थी। 

मेदवेदेव का यह इस साल का चौथा और करियर का 7वां खिताब है। इससे पहले, उन्होंने सोफिया ओपन, सिनसिनाटी मास्टर्स और सेंट पीटर्सबर्ग ओपन जीता था। मेदवेदेव का यह इस साल का 9वां फाइनल भी था। उन्होंने इस साल किसी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा फाइनल खेले हैं। यह उनकी इस साल 59वीं जीत है। वे मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। यह मेदवेदेव का लगातार दूसरा मास्टर्स 1000 टाइटल है। 

Created On :   14 Oct 2019 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story