मुझे लगता है कि धोनी का समय पूरा हो गया : भोगले

- मुझे लगता है कि धोनी का समय पूरा हो गया : भोगले
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन पर आयोजन पर काले बादल मंडरा रहा है, ऐसे में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा है कि उनको लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी का दोबारा भारत के लिए खेलने का सपना खत्म हो गया।
भोगले ने क्रिकबज के पोडकास्ट पर कहा, मुझे नहीं लगता कि धोनी इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेल पाएंगे। हो सकता है कि उनका आईपीएल अच्छा हो, लेकिन मेरी भावनाएं कहती हैं कि यह इससे आगे की बात है।
आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।
धोनी ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए मैदान पर कदम रखा था। इसके बाद वह आराम के नाम से टीम से बाहर कर रहे हैं।
Created On :   28 March 2020 4:00 PM IST