French open 2019: जोकोविच-सेरेना तीसरे राउंड में, सिमोन उलटफेर का शिकार
डिजिटल डेस्क, पेरिस। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड के मैच में स्विट्जरलैंड के हेनरी लाकसोनेन को 6-1, 6-4, 6-3 से मात देकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई। अब जोकोविच का तीसरे राउंड में मुकाबला इटली के सालवाटोरे कारुसो से होगा। वर्ल्ड नंबर-147 सालवाटोरे ने वर्ल्ड नंबर-33 फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-1, 6-2, 6-4 से मात देकर बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे राउंड में प्रवेश किया है।
Into Round 3: @DjokerNole
— ATP Tour (@ATP_Tour) 30 May 2019
The World No. 1 defeats Henri Laaksonen 6-1, 6-4, 6-3. #RG19 pic.twitter.com/C7tYX3H1uq
जोकोविच के अलावा जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव ने भी तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। ज्वेरेव ने मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में स्वीडन के माइकल यमेर को 6-1, 6-3, 7-6 (7-3) से मात देकर तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। ज्वेरेव का अब तीसरे राउंड में मुकाबला सर्बिया के डुसान लाजोविक से होगा। वहीं विमेंस सिंगल्स में विलियम्स ने दूसरे राउंड के मुकाबले में जापान की कुरुमी नारा को 6-3, 6-2 से मात देकर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। अब सेरेना का तीसरे राउंड में मुकाबला हमवतन सोफिया केनिन से होगा।
Created On :   31 May 2019 9:17 AM IST