ट्राउ एफसी और इंडियन एरो एफसी के बीच 26 को होगा पहला मुकाबला
- मैच नए वर्ष से पहले 26 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि कुछ नई टीमों के साथ आई लीग का शुभारंभ 26 दिसंबर से होने जा रहा है। मैच का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को ट्राउ एफसी और इंडियन एरो एफसी के बीच होगा।
मैच नए वर्ष से पहले 26 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान टीमों के बीच 12 मुकाबले होंगे, जिसमें 13 टीमें लीग में भाग लेंगी।
यह लीग तीन स्थानों पर खेली जाएगी। जहां कोलकाता में मोहन बागान मैदान, सुरम्य कल्याणी स्टेडियम और नैहाटी स्टेडियम में टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग एंड डेवलपमेंट के सीईओ सुनंदो धर ने कहा कि श्रीनिदी डेक्कन फुटबॉल क्लब, राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और केनकेरे फुटबॉल क्लब लीग में नजर आएंगे।
उन्होंने कहा लीग के शुरुआत होने के बाद कई खिलाड़ियों को इसमें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा, जिसमें वे देश और दुनिया में चल रही फुटबॉल लीग के साथ आगे जुड़ सकेंगे।
उन्होंने कहा, राजस्थान यूनाइटेड ने हीरो आई-लीग क्वालिफायर जीतकर इतिहास रचा था, क्योंकि वे इस स्तर पर खेलने वाली अपने राज्य की पहली टीम बन गई है। इस लीग में 11 शहरों की 13 टीमें शामिल होंगी।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Dec 2021 10:00 PM IST