एफसी के ब्रेक द चेन अभियान का हिस्सा होंगे भुटिया

- एफसी के ब्रेक द चेन अभियान का हिस्सा होंगे भुटिया
नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)।
भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने करने के लिए एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता अभियान का हिस्सा होंगे।
ब्रेक द चेन नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निदेशरें को साझा किया जाएगा।
एएफसी ने बयान में कहा, ब्रेक द चेन नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे इनमें भूटिया के अलावा 2018 एएफसी में चुनी गई साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वांग शुआंग और 2016 एएफसी चैम्पियंस लीग विजेता ली डोंग जैसे बड़े खिलाड़ी सीरीज के आगामी हिस्सों में संदेश देते नजर आएंगे।
ना केवल फुटबालर ही बल्कि दुनिया के अन्य खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता ला रहे है।
- - आईएएनएस
Created On :   28 March 2020 8:00 PM IST