भारत के लिए आकाश ने पहला मेडल किया सुरक्षित

Akash secures first medal for India
भारत के लिए आकाश ने पहला मेडल किया सुरक्षित
पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप भारत के लिए आकाश ने पहला मेडल किया सुरक्षित
हाईलाइट
  • पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2021 में क्वार्टर फाइनल जीता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2021 में क्वार्टर फाइनल में भारत के आकाश कुमार (54 किग्रा) ने मंगलवार को सर्बिया के बेलग्रेड में खेले गए मैच में वेनेजुएला के रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल को 5-0 से हराकर देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया। वह अब विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सातवें भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं। विजेंदर सिंह कांस्य (मिलान, 2009), विकास कृष्ण कांस्य (बाकू, 2011), शिव थापा कांस्य (दोहा 2015), गौरव बिधूड़ी कांस्य (हैम्बर्ग, 2017), अमित पंघाल सिल्वर और मनीष कौशिक ब्रॉन्ज (येकातेरिनबर्ग, 2019) पिछले पदक जीतने वाले भारतीय मुक्केबाज हैं। वहीं, आकाश का अगला मुकाबला गुरुवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के मखमूद सबिरखान से होगा।

(आईएएनएस)

Created On :   2 Nov 2021 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story