दलीप ट्रॉफी 2024: इंडिया-सी में किशन की सरप्राइज एंट्री से हैरत में सभी, पहले मुकाबले में शतक जड़ की वापसी, पेश की आगामी टी-20 सीरीज के लिए दावेदारी
- दलीप ट्रॉफी में एंट्री लेते ही किशन ने जड़ा शतक
- बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए पेश की दावेदारी
- खेली 120 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार शतकीय पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2024 में ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री ने सबको चौंका दिया है। गुरुवार 12 सितंबर को इडिया सी की प्लेइंग इलेवन में ईशान को शामिल किया गया। उसी दिन इंडिया बी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ सबको हैरानी में डाल दिया। बता दें, भारत के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पिछला साल बेहद निराशाजनक था। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया। साथ ही इस साल की शुरुआत में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया था। हालांकि, किशन ने आईपीएल 2024 में वापसी करने की कोशिस की लेकिन इसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली थी।
गुरुवार को इंडिया सी और इंडिया बी के बीच मुकाबले में किशन ने अपने बल्ले से एक शतकिय पारी खेली। ईशान अपने इस पारी के दौरान पूरे जोश में नजर आए। उन्होंने 120 गेंदों में 102 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के बरसाए। अपने इस धमाकेदार पारी से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। बाद में मुकेश कुमार की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए। इंडिया सी के टीम की सेकेंड लिस्ट में किशन का नाम नहीं होने के बावजूद उनकी अचानक टीम एंट्री पर सभी हैरान रह गए थे।
किशन ने 2023 में निजी कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उसके बाद से वह क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बता दें, नेशनल टीम में ना खेलने के बावजूद घरेलू क्रिकेट खेलने के बीसीसीआई के आदेश का उल्लंघन करने के लिए क्रिकेटर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के खिलाफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लेते हुए दोनों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था।
Created On :   13 Sept 2024 11:43 AM GMT