India Host Javelin Throw Event: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की मुराद होगी पूरी, AFI कराने जा रहा जेवलिन थ्रो का मेगा इवेंट

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की मुराद होगी पूरी, AFI कराने जा रहा जेवलिन थ्रो का मेगा इवेंट
  • गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की मुराद होगी पूरी
  • AFI कराने जा रहा जेवलिन थ्रो का मेगा इवेंट
  • इंटरनेशनल खिलाड़ियो के साथ कम्पटीशन करने की जताई थी इच्छा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब से स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इस खेल में भारत का डंका दुनियाभर में बजाया है तब से इस खेल को लेकर देशभर में प्यार काफी बढ़ गया है। हाल ही में पेरिस ओलंपिक में गोल्डन बॉय ने देश को सिल्वर पदक जिताया था। फिलहाल भारत साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबनी पाने की कोशिश में जुटा हुआ है। लेकिन इसी बीच एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जेवलिन थ्रो के खेल को अलग ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी में जुटा हुआ है।

दरअसल, न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एक जेवलिन थ्रो कॉम्पटीशन का आयोजन करने जा रहा है। इस स्पर्धा में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी खेलते नजर आएंगे।

इंटरनेशनल खिलाड़ियो के साथ कम्पटीशन करने की जताई थी इच्छा

बता दें, पेरिस ओलंपिक में देश को सिल्वर पदक जिताने के बाद नीरज ने एक इच्छा जाहिर की थी कि वह भारत में इंटरनेशनल जेवलिन खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "यह मेरा सपना है कि मैं भारत में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ कम्पटीशन करूं। उम्मीद है कि जल्द ही भारत किसी इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी करे और मैं उसका हिस्सा बन सकूं।"

भले ही नीरज की ये मुराद अब तक पूरी नहीं हुई हो लेकिन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का ये कदम उनके सपने को पूरा करने की पहली सीढ़ी साबित होगी। साथ ही उनके उठाए इस अनूठे कदम से देश को अगला नीरज चोपड़ा भी मिलेगा जो कि जेवलिन थ्रो के इस खेल में भारत को एक अलग पहचान दिला सकता है।

Created On :   7 Jan 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story