IPL 2025: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बाउंड्री पर 2.9 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर लिया शानदार कैच, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हैरान हुए लोग!

- मैकगर्क ने 2.9 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर लिया कैच
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को दी मात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। हैदराबाद की टीम के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग भी की। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने बाउंड्री के पास अनिकेत वर्मा का शानदार कैच लिया। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी हो रही है। उनकी बाउंड्री के पास लिए गए कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है।
16वें ओवर में सेट होकर खेल रहे बल्लेबाज अनिकेत वर्मा को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया। हालांकि, तारीफ जैक फेजर-मैगर्क की हो रही है। क्योंकि, मैगर्क ने 2.9 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर कैच लिया। यह कैच इसलिए भी खास क्योंकि, अनिकेत वर्मा हैदराबाद की ओर से 41 बॉल पर 74 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम के लिए तेजी से रन बटोर रहे थे। लेकिन डीप मिडविकेट बाउंड्री पर जैक फेजर-मैगर्क ने कैच लेकर बहुत हद तक मैच को बदल दिया।
अक्षर पटेल ने भी लिया शानदार कैच
इसके अलावा 18वें ओवर में मिड ऑफ पर दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बाई तरफ छलांग लगाकर शानदार कैच लिया। हैदराबाद की ओर से आए निचले क्रम के बल्लेबाज हर्षल पटेल 18वें में बड़ा शॉट लगाने के दौरान अक्षर पटेल को अपना कैच थमा दिया। इस कैच भी चर्चा खूब हो रही है।
दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात
आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेटों से मात दिया। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। मुकाबले में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेटों के नुकसान पर 24 गेंद शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली। मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी एसआरएच के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा के 74 रनों पर भारी पड़ी।
अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद की ओर से संभाली कमान
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इस दौरान बल्लेबाज अनिकेत वर्मा की 74 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की जेक फ्रेजर मैकगर्क (38 रन) और फाफ डुप्लेसिस (50 रन) की सलामी जोड़ी ने ना केवल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई बल्कि जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई थी। इनके अलावा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने अंत में शानदार छक्का जड़ एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स की इस शानदार जीत में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों की भी अहम भूमिका रही थी। टीम के लिए गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार फाइफर हासिल किया था जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।। इनके अलावा चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने 3 शिकार किए थे। वहीं, मोहित शर्मा ने 1 विकेट चटकाए थे।
Created On :   30 March 2025 10:11 PM IST