फाइनल की ऐतिहासिक पारी: टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहे बीते कई दिन, फिर भी याद आ रही कोहली की विराट पारी

टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहे बीते कई दिन, फिर भी याद आ रही कोहली की विराट पारी
  • टी-20 के फाइनल मैच में कोहली ने खेली थी विराट पारी
  • लगातार याद आ रहे हैं विराट कोहली
  • टी-20 से अलविदा कहने के बाद भावुक हुआ था पूरा देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोहली कोहली... कोहली कोहली... के नारों से गूंजता है स्टेडियम जब विराट कोहली लय में बल्लेबाजी करते हैं। "रन मशीन", "चेस मास्टर" और "किंग कोहली" जैसी उपाधियों को हासिल करने वाले महान बल्लेबाज विराट कोहली जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो मैदान का माहौल बदल जाता है। खराब परिस्थितियों में अपनी चमक बिखेरने और विराट पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं कोहली। ऐसा ही कुछ हुआ 29 जून 2024 को। पारी की शुरुआत करने के लिए, रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन जैसे ही खेल ने रफ्तार पकड़ी, भारत का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाता हुआ नजर आया। पावरप्ले में ही रोहित शर्मा समेत भारत के तीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे, परंतु विराट ठान चुके थे कि उन्हें हर परिस्थिति में अडिग खड़े रहना है।

संकटमोचक बने विराट

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी हो चुके थे। खेल आगे बढ़ रहा था, लेकिन स्कोरकार्ड पर रन नहीं। ऐसे में विश्व कप जीतने का सपना एक बार फिर धूमिल होता दिख रहा था, दर्शक भी हताश हो चुके थे। पर एक छोर से विराट धीरे-धीरे खेल को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, और इतने में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। फिर बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल आए, और विराट ने पिच पर आते ही अक्षर को खेल की स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक अच्छी भागीदारी की, जिससे टीम वापसी की राह पर आ गई। लेकिन कुदरत को तो कुछ और ही मंजूर था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अक्षर पटेल रन आउट हो गए, और जिम्मेदारी फिर से विराट के कंधों पर आ गई। अब छोर संभालने के साथ-साथ तेज गति से रन भी बनाने थे। 17वें ओवर में अर्धशतक पूरा करने के बाद, विराट ने रनों की गति पर लगे अंकुश को हटाया और भारत को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। 19वें ओवर में विराट आउट जरूर हुए, लेकिन तब तक वह भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।

कोहली की विराट वापसी

वर्ष 2019 से विराट कोहली का फॉर्म उनके स्तर के मुताबिक नहीं चल रहा था। विराट के बल्ले से रन तो आ रहे थे, लेकिन, सबको कोहली से एक विराट पारी की उम्मीद थी। वर्ष 2021 में काफी उतार-चढ़ाव के चलते विराट की कप्तानी भी चली गई। बार बार लगातार प्रयासों के बावजूद विराट बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे। 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के विरुद्ध विराट को पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा, जो T20 प्रारूप में उनका पहला और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक था। इस शतक के बाद जो हुआ, पूरा विश्व उसका गवाह है। उस पारी के बाद विराट ने अब तक 9 शतक और लगाए हैं। साथ ही T20 विश्व कप 2022, एशिया कप 2023, और विश्व कप 2023 जैसे बड़े मौकों पर टीम के लिए अहम योगदान दिए।

अलविदा टीम इंडिया

आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हो चुका था। भारत ने T20 विश्व कप 2024 जीत लिया था, पूरा देश खुशी के रंग में डूबा हुआ था... आखिरकार जीत ही गए। लेकिन किसे पता था कि विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाला यह खिलाड़ी आज T20 क्रिकेट को अलविदा कह देगा। विराट कोहली ने इस प्रारूप में भी अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं, और विश्व विजेता बनकर इस प्रारूप से विदा ले लिया। कोहली का एक विराट युग भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा और उनका करियर आने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Created On :   16 Sept 2024 11:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story