IPL 2025: आगाज के पहले टूर्नामेंट की पहली चैंपियन टीम को लगा झटका, चोटिल हुए टीम के कप्तान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कमान

आगाज के पहले टूर्नामेंट की पहली चैंपियन टीम को लगा झटका, चोटिल हुए टीम के कप्तान, इस युवा खिलाड़ी को मिली कमान
  • आगाज के पहले टूर्नामेंट की पहली चैंपियन टीम को लगा झटका
  • चोटिल हुए टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन
  • युवा बल्लेबाज रियान पराग को मिली टीम की कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के नियमित कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बता दें, टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत रविवार 23 मार्च को पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करने वाली है। संजू की गैरमौजूदगी में इन तीन मैचों के लिए टीम की कमान रियान पराग के हाथो में सौंपी गई है।

जानकारी के लिए बता दें, टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन बीते फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। इस दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने उनके चोट की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संजू को खेलने की क्लिन चिट नहीं दी है।

संजू की अनुपस्थिति में फ्रैंचाइजी ने रियान पराग को कप्तानी सौंपने का निर्णय किया है। उन्होंने इस बात की जानकार देते हुए कहा, "राजस्थान रॉयल्स द्वारा रियान को कप्तानी सौंपने का निर्णय, उनके नेतृत्व में फ्रेंचाइजी के विश्वास को दर्शाता है, उन्होंने असम के घरेलू कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपनी स्किल्स को दर्शाया है। वर्षों से रॉयल्स सेटअप का एक महत्वपूर्ण सदस्य होने के नाते, टीम की उनकी समझ टीम को लेकर शानदार है"

चूंकी टूर्नामेंट की शुरुआती मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में मौजूद नहीं होने वाले है। ऐसी स्थिति में टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत होगी जिसके लिए माना जा रहा है कि ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है। बता दें, फ्रैंचाइजी ने जुरेल को 14 करोड़ रुपए खर्च कर रिटेन किया था।

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा , संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, ध्रुव जुरेल।

Created On :   20 March 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story