IPL 2025: टूर्नामेंट के इस सीजन में गेंदबाजों को मिल सकती है खुशखबरी, हटाया जा सकता है ये बड़ा प्रतिबंध

- टूर्नामेंट के इस सीजन में गेंदबाजों को मिल सकती है खुशखबरी
- हटाया जा सकता है गेंद पर लार लगाने का प्रतिबंध
- गुरुवार को बीसीसीआई सभी टीमों के कप्तान के साथ करने वाली है मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने वाली है। ओपनिंग मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। इस बीच एक खबर सामने आई जो कि गेंदबाजों के लिए काफी खुशखबरी साबित हो सकती है। कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बड़ा फैसला ले सकती है।
दरअसल, विश्वभर में तबाही मचा देने वाली कोविड-19 महामारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गेंद पर लार लगाने के बरसों पुराने प्रचलन को स्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था। जिसके बाद गेंदबाजों ने बॉल को चमकाने के लिए उसपर लार लगाना बंद कर दिया था। आईसीसी के इस नियम को बीसीसीआई ने भी माना और आईपीएल में भी लागू कर दिया था।
लेकिन अब एक खबर सामने आई है कि आईपीएल 2025 के आगाज के पहले इस नियम को हटाया जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि कोरोना काल में गेंद पर लार लगाने से खिलाड़ियों में संक्रमण फैल सकता था। लेकिन अब कोरोना महामारी का खतरा नहीं है तो इस नियम को बीसीसीआई वापस ले सकती है। जिसके लिए बीसीसीआई सभी 10 टीमों के कप्तान के साथ गुरुवार 20 मार्च को एक बैठक करने वाली है।
जानकारी के लिए बता दें, गेंद पर लार लगाने से गेंदबाजों को काफी राहत मिलती है। गेंद पर लार उसे चमकाने के लिए लगाया जाता है। ज्यादा चमकदार होने की वजह से गेंद को हवा में अधिक गति और स्विंग मिलती है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इस विषय पर बात करते हुए भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज शमी ने कहा था कि गेंद पर लार लगाने की काफी जरूरत होती है। उन्होंने ये भी बताया था कि अगर गेंदबाज ऐसा नहीं करते हैं तो मैच पूरा बल्लेबाजों के पक्ष में हो जाता है।
Created On :   20 March 2025 1:18 AM IST