IPL 2025: टूर्नामेंट के 18वें सीजन से बाहर हुए 10 खिलाड़ी, कुछ हुए चोटिल तो कुछ की थी निजी वजह, जाने किसकी जगह किसे मिला मौका

टूर्नामेंट के 18वें सीजन से बाहर हुए 10 खिलाड़ी, कुछ हुए चोटिल तो कुछ की थी निजी वजह, जाने किसकी जगह किसे मिला मौका
  • टूर्नामेंट के 18वें सीजन से बाहर हुए 10 खिलाड़ी
  • कुछ हुए चोटिल तो कुछ की थी निजी वजह
  • शनिवार 22 मार्च से शुरु होने वाला है आईपीएल का 18वां सीजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें, टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शनिवार 22 मार्च को ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों से कुल 10 खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट हो चुका है। आइए नजर डालते हैं उन 10 चोटिल हुए खिलाड़ियों उनके रिप्लेसमेंट की सूची पर।

दिल्ली कैपिटल्स

टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे पहला झटका दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लगा था। टीम के घातक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने बिना वजह बताए टूर्नामेंट से अपना नाम हटा लिया था। हालांकि, अब तक फ्रैंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को इस सीजन में दो खिलाड़ियों का नुकसान हुआ है। टीम में शामिल अफ्रीकी खिलाड़ी लिजाड विलियम्स और अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर इस सीजन से बाहर हो चुके हैं। टीम ने लिजाड की जगह कॉर्बिन बॉश को शामिल किया है। वहीं, गजनफर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुजीब उर रहमान को मौका दिया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद

टूर्नामेंट के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का भी एक खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से बाहर हो गया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं इंग्लैंड का बॉलिंग ऑलराउंडर ब्रायडन कार्स है। टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर वियान मुल्डर को खेमे में जगह दी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक को काफी उम्मीदों से खरीदा था। लेकिन चोटिल होने की वजह से इस सीजन में टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिलने वाली है। उनकी जगह टीम ने चेतन साकरिया को शामिल किया है।

Created On :   19 March 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story