IPL 2025: ईडन गार्डन में खेले गए मैच में हुई ये हैरतअंगेज घटना, एक नहीं बल्कि दोनो हाथों से गेंदबाजी कर रहा था SRH का ये गेंदबाज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ईडन गार्डन में खेले गए मैच में हुई ये हैरतअंगेज घटना, एक नहीं बल्कि दोनो हाथों से गेंदबाजी कर रहा था SRH का ये गेंदबाज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
  • ईडन गार्डन में खेले गए मैच में हुई ये हैरतअंगेज घटना
  • एक नहीं बल्कि दोनो हाथों से गेंदबाजी कर रहे थे SRH के गेंदबाज कामिंदु मेंडिस
  • केकेआर ने 80 रनों से एसआरएच को चटाई धूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने 80 रनों के बड़े अंतर जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 201 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम महज 120 रनों पर ढ़ेर हो गई।

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच हार गई हो लेकिन उनके डेब्यूटेंट गेंदबाज सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। दरअसल, केकेआर के खिलाफ मैच में सनराइजर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे। टीम के कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड और अभिनव मनोहर की जगह कामिंदु मेंडिस और सिमरजीत सिंह को मौका दिया था। इस दौरान कामिंदु की बॉलिंग स्टाइल ने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मुकाबले में श्रीलंका के कामिंदु दोनों हाथों से गेंदबाजी करते दिखाई दिए। मामला है कोलकाता के 12वें ओवर का जब सनराइजर्स के लिए बॉलिंग करने कामिंदु मेंडिस को भेजा गया। इस दौरान केकेआर की ओर से क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर खड़े थे। जब स्ट्राइक पर अंगकृष खड़े थे तब कामिंदु ने बाएं हाथ से गेंद डाली।वहीं, जब स्ट्राइक चेंज होकर वेंकटेश अय्यर के पास आई तब कामिंदु ने ना केवल अपना एंगल बदला बल्कि इस दौरान उन्होंने दाएं हाथ से गेंदबाजी की। उनके गेंदबाजी का ये स्टाइल कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बॉलिंग स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बताते चलें, कामिंदु ने अपने इस स्टाइल का प्रदर्शन पहली बार नहीं किया है। बीते साल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 सीरीज में भी मेंडिस ने इसी स्टाइल में गेंदबाजी की थी। उस दौरान जब स्ट्राइक पर रिंकु सिंह थे तब मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी की थी। वहीं, जब सूर्यकुमार यादव खेलने आए तो उन्होंने बाएं हाथ से गेंद डाली थी।

Created On :   4 April 2025 1:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story