IPL 2025: बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए पेश किया नया नियम, शाम के मैचों में 2 गेंदों का होगा इस्तेमाल, दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीमों को होगा फायदा

- बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए पेश किया नया नियम
- शाम के मैचों में 2 गेंदों का होगा इस्तेमाल
- दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीमों को होगा फायदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत गुरुवार 20 मार्च को होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। लेकिन इसके पहले टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार 20 मार्च को मुंबई में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और सभी टीमों के कप्तान के साथ एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में उन्होंने कई नियमों में बदलाव किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक नए नियम की पेशकश की है, उन्होंने खेल में ओस के असर को कम करने के लिए मुकाबले में दो गेंदों का इस्तेमाल करने का नियम बनाया है।
बीसीसीआई के इस नियम के लागू करने के बाद अब मैच के दौरान कप्तानों के पास इस बात का अधिकार होगा कि वह 10 ओवरों के बाद गेंद बदलने के लिए कह सकते हैं। हालांकि, आउटफील्ड की स्थितियों को देखते हुए आखिरी फैसला अंपायर के पास होगा। इसके अलावा जो नई गेंद लाई जाएगी वो नए की बजाय पिछले गेंद की पूरी तरह से नई नहीं होगी। वहीं, बीसीसीआई का ये नया रूल केवल शाम में खेले जाने वाले मैचों पर ही लागू किया जाएगा।
बताते चलें, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है जब ओस की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रही टीमों को नुकसान हुआ है। जिसके बाद दोनो पारियों में संतुलन बनाए रखने के लिए बीसीसीआई ने इस नियम को पेश किया है। इसके अलावा बोर्ड ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध और स्लो ओवर रेट के लिए दिए जाने वाले दंड में भी बदलाव किया है।
Created On :   20 March 2025 9:20 PM IST