पेरिस पैरालंपिक 2024: दसवें दिन भारत की झोली में आए तीन और मेडल, सेमा और नवदीप के बाद सिमरन ने जीता ब्रॉन्ज
- जेवलिन थ्रो में नवदीप ने जीता सिल्वर
- पैरालंपिक्स से पहले भारतीय सेना में थे होकाटो
- सिमरन शर्मा ने विमेंस 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक के दसवें दिन भारतीय धुरंधरों ने देश को तीन और मेडल जिता दिए हैं। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारत के मेडलों की संख्या 29 हो गई है। आज सुबह नागालैंड के होकाटो होडोझे सेमा ने पुरुषों की शॉट पुट एफ-47 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया था। जिसके साथ भारत की झोली में 27 मेडल आ गए थे। इसके बाद भारतीय एथलीट नवदीप सिंह ने मेंस जेवलिन थ्रो एफ-41 कैटेगरी में सिल्वर पदक जीतकर देश को 28वां मेडल जीता दिया है। वहीं, देश की बेटी सिमरन शर्मा ने विमेंस 200 मीटर टी-12 कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मेडलों की संख्या 29 पर पहुंचा दी।
जेवलिन थ्रो में नवदीप ने जीता सिल्वर
पानीपत हरियाणा में जन्में नवदीप ने मेंस जेवलिन थ्रो एफ-41 मुकाबले में चीन के सन पेंगजियांग (44.72मी) को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं पहले स्थान पर ईरानी एथलीट सादेघ बेत सयाह (47.64मी) रहे। पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। बता दें, 2017 में नवदीप ने दुबई में एशियन युथ पैरा गेम्स में मेंस जेवलिन स्पर्धा (एफ-41) में भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2021 में स्वर्ण पदक जीत देश का गौरव बढ़ाया था।
पैरालंपिक्स से पहले भारतीय सेना में थे होकाटो
देश के लिए 27वां मेडल जीतने वाले नागालैंड के होकाटो होडोझे सेमा ने पुरुषों की शॉट पुट एफ-47 मुकाबले में तीसरा पायदान हासिल किया। बता दें साल 2002 में एलओसी पर एक सैन्य अभियान के दौरान उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया था। सेमा ने पहले राउंड में 13.88 मीटर की थ्रो की फिर 14.00 मीटर। इसके बाद उन्होंने 14.40 मीटर, 14.65 मीटर और 13.80 मीटर की दूरी तय कर ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। ईरान के यासीन खोसरावी ने 15.96 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड और ब्राजील के पॉलिनो डॉस सैंटोस 15.06 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर पदक जीता। सेमा ने 2022 में मोरक्को ग्रैंड प्रिक्स में रजत पदक हासिल किया था। पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई एक्स पर पोस्ट के जरिए दी। सेमा फिलहाल भारतीय सेना की असम रेजिमेंट में हवलदार पर कार्यरत हैं।
सिमरन शर्मा ने जीता ब्रॉन्ज
देश की बेटी सिमरन ने विमेंस 200 मीटर टी-12 मुकाबले के पहले राउंड में 25.41 सेकेंड में रेस खत्म कर टॉप पर थीं। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने रेस खत्म करने में 25.03 सेकेंड का समय लिया और इस राउंड में भी वह टॉप पर ही रहीं। मुकाबले के लास्ट राउंड में सिमरन ने अपना बेस्ट देते हुए रेस को 24.75 सेकेंड में फिनिश लाइन पर पहुंच देश को ब्रॉन्ज मेडल जीताया। इस मुकाबले में पहले स्थान पर क्यूबा की ओमारा डूरंड एलियास ने 23.62 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता वहीं वेनेजुएला की एलेजांड्रा लोपेज ने 24.19 सेकेंड के साथ सिल्वर पदक जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी।
Created On :   8 Sept 2024 12:57 AM IST