IND vs ENG T-20 Series: शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग इलेवन, एटकिंसन को मिली रन लुटाने की सजा, ब्रायडन कार्स को दी जगह, इस डेब्यूटेंट को भी किया शामिल

शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग इलेवन, एटकिंसन को मिली रन लुटाने की सजा, ब्रायडन कार्स को दी जगह, इस डेब्यूटेंट को भी किया शामिल
  • शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग इलेवन
  • एटकिंसन को मिली रन लुटाने की सजा
  • ब्रायडन कार्स को दी जगह
  • डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ को भी किया शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें सीरीज के अगले मैच के लिए चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार 25 जनवरी को आमने-सामने होंगे। पहले मैच में हार के बाद अब इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं।

पहले टी-20 में मिली थी शर्मनाक हार

दरअसल, ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम महज 132 रनों पर लुड़क गई थी। जिसके जवाब में भारत ने महज 13 ओवरों में 7 विकेट रहते ही मैच अपने नाम कर लिया था। इस दौरान इंग्लैंड के गस एटकिंसन टीम के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुए थे। उन्होंने अपने ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाए थे।

काफी महंगे साबित हुए थे एटकिंसन

बता दें, गेंदबाजी के दौरान एटकिंसन ने 2 ओवर डाले थे जिसमें उन्होंने 38 रन लुटा दिए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 19 की रही थी। जिसके बाद इंग्लिश टीम ने उन्हें बाहर करने का फैसला किया। अब सीरीज के दूसरे टी-20 में उनकी जगह टीम ने एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह दी है। इस बात की जानकारी इंग्लैंड टीम ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

एटकिंसन की जगह ब्रायडन को मिली जगह

टीम ने एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बता दें, ब्रायडन ने इंग्लैंड के लिए अब तक केवल 4 ही टी-20 मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी शानदार रही है। उन्होंने टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में कुल 6 विकेट झटके हैं।

बेथल की जगह दिया जा सकता है जेमी को डेब्यू का मौका

बताते चलें, टीम ने 12वें प्लेयर के रूप में 24 साल के डेब्यूटेंट जेमी स्मिथ को भी शामिल किया है। माना जा रहा है कि उन्हें दूसरे टी-20 में अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। खबरों की माने तो जेमी जैकब बेथल की जगह उतर सकते हैं। क्योंकि बताया जा रहा है कि बेथल की तबियत खराब है इसके अलावा पहले टी-20 में उनका बल्ला कुछ खास रंग भी नहीं जमा सका था। इस दौरान बेथल 14 गेंदों में 7 रन ही बना सके थे।

Created On :   24 Jan 2025 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story