IND vs ENG T-20 Series: क्या पहले गेंदबाजी का फैसला होगा भारत के लिए फायदेमंद? क्या कहते हैं आंकड़े? देखें रिपोर्ट
- क्या पहले गेंदबाजी का फैसला होगा भारत के लिए फायदेमंद?
- इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं 12 में से 7 टी-20
- भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी बुधवार 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईडन गार्डन्स का मैदान किसके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है? क्या पहले गेंदबाजी करना भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा? फैंस इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। तो चलिए देखते हैं आंकड़े।
क्या कहते हैं आंकड़े?
आंकड़े बताते हैं कि कोलकाता का ये मैदान हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। यहां गेंद बल्ले पर काफी अच्छे उछाल से साथ आती है जिससे कि बैस्टमैन को शॉट लगाने में आसानी होती है।
आंकड़ों के मुताबिक, ईडन गार्डन्स में अब तक कुल 12 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें 5 मुकाबलों में उन टीमों को जीत मिली है जिन्होंने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। वहीं, पहले गेंदबाजी चुनने वाली टीमों को 7 बार सफलता हाथ लगी है।
क्या पहले गेंदबाजी करना भारत के लिए होगा फायदेमंद?
ऐसी स्थिती में भारत का पहले गेंदबाजी चुनने का ये फैसला उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन अगर पहली और दूसरी पारी के औसतन स्कोर को देखें तो ये आंकड़ो के मुकाबले बिल्कुल उलटा संकेत देता है। इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 155 रन है। वहीं, दूसरी पारी का 137 रन है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज इंग्लिश बैटर्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक पाएंगे या मेहमान टीम यहां के बॉलर्स की धुनाई कर देंगे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Created On :   22 Jan 2025 6:53 PM IST