IND vs ENG ODI Series: टी-20 के बाद वनडे में चलेगा मिस्ट्री स्पिनर की फिरकी का जादू, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में इस घातक गेंदबाज को दिया मौका
- टी-20 के बाद वनडे में चलेगा मिस्ट्री स्पिनर की फिरकी का जादू
- बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को दिया मौका
- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती, टीम इंडिया का वो मिस्ट्री स्पिनर जिसने हाल ही में खेले गए 5 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम को अपनी फिरकी में फंसा लिया और भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीरीज के सभी मैचों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को वरुण की गेंद पर जूझते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने 1 फाइफर के साथ कुल 14 विकेट झटके थे।
अब भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रफी 2025 में भी हिस्सा लेगी। इस बीच स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। इस बात की जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
बता दें, बीते दिनों टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इच्छा जाहिर की थी कि वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका देना चाहिए।
बताते चलें, भारत और इंग्लैंड के बीच बीते रविवार को 5 टी-20 मैचों की सीरीज स्माप्त हुई। अब दोनों टीमें आगामी 6 फरवरी को नागपुर में पहले वनडे के लिए आमने-सामने होने वाली है। अब देखना ये होगा कि जिस तरह वरुण ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को परेशान किया था, क्या उसी तरह वनडे सीरीज में भी वह अपनी फिरकी का जादू चला पाएंगे।
Created On :   4 Feb 2025 6:56 PM IST