ICC Champions Trophy 2025: "भारत वापस ना आने की मिली थी धमकी...लचर प्रदर्शन के चलते मिली थी धमकियां, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

भारत वापस ना आने की मिली थी धमकी...लचर प्रदर्शन के चलते मिली थी धमकियां, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा
  • चैंपिंयस ट्रॉफी में वरुण ने मचा दी थी धूम
  • टी20 विश्व कप 2021 में लचर प्रदर्शन के चलते मिली थी धमकियां
  • मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुद किया बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी फिरकी से धूम मचाने वाले भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एक समय ऐसे दौर से सामना करना पड़ा था जब उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। जी हां, भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक समय अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। हाल ही में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया।

पूरे टूर्नामेंट में अपनी कमाल की गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देने वाले वरुण ने काफी कम वक्त में बड़ा नाम कमाया है। लेकिन बीते 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी लचर रहा था। उस वक्त खराब गेंदबाजी के चलते उनकी खूब आलोचना हुई थी। आलोचना के साथ ही उन्हें धमकियां भी मिली थी। इन सभी बातों का खुलासा उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए किया।

33 साल के गेंदबाज ने बताया कि धमकियां और आलोचना तक तो ठीक था लेकिन जब वह टूर्नामेंट के समाप्ति के बाद यूएई से भारत वापस लौटे तब एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त कुछ बाइक सवार लोगों ने उनका पीछा तक किया था। उन्होंने कहा, "टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए कठिन था। मैं डिप्रेशन (अवसाद) में था क्‍योंकि मुझे लगा कि काफी बढ़-चढ़कर मेरा वर्ल्‍ड कप के लिए चयन हुआ और मैं अपने प्रदर्शन से न्‍याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का मलाल है। इसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्‍शन नहीं हुआ। तो मुझे लगा कि मेरे डेब्‍यू से ज्‍यादा कठिन राह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना है। 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए। मैंने अपना रोज का रूटीन बदला।"

उन्होंने आगे कहा,"मैं यह नहीं मान सकता कि सभी चीजें एक बार में सही हो जाती है। मैं इसे अलग स्‍तर पर ले जाना चाहता हूं। मैंने दिक्‍कतें झेली हैं और जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी हो सकती हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद मुझे धमकियां मिली। लोगों ने कहा कि भारत वापस नहीं आना। आने की कोशिश की तो हम ऐसा नहीं होने देंगे। लोगों ने मेरा घर लौटते समय पीछा किया। मुझे कई बार छुपना पड़ा। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं। मगर जब मैं उन चीजों पर ध्‍यान देता हूं और अब जो तारीफ मिल रही है, उससे बड़ी खुशी हुई।" हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद लोगों से उन्हें भर-भर के प्यार मिल रहा है।

Created On :   15 March 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story