Champions Trophy 2025: ICC ने रिलीज की चैंपियंस ट्रॉफी की थीम सॉन्ग 'जीतो बाजी खेल के', इस मशहूर गायक ने दी है आवाज

ICC ने रिलीज की चैंपियंस ट्रॉफी की थीम सॉन्ग जीतो बाजी खेल के, इस मशहूर गायक ने दी है आवाज
  • ICC ने रिलीज की चैंपियंस ट्रॉफी की थीम सॉन्ग
  • 'जीतो बाजी खेल के' है नाम
  • मशहूर गायक आतिफ असलम ने दी है आवाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब दो हफ्तों से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इस बीच शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया है। इस गाने का नाम 'जीतो बाजी खेल के' है। जिसे मशहूर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस गाने के ऑफिशियल वीडियो को रिलीज किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग, 'जीतो बाजी खेल के' को गांए, जिसमें सुरों के उस्ताद आतिफ असलम भी शामिल हैं।"

जानकारी के लिए बता दें, वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े इवेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के सभी मैच तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे। जो कि रावलपिंडी, लाहौर और कराची के मैदानों पर आयोजित की जाएगी।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाला है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। बताते चलें, टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करने वाला है। वहीं, बहुप्रतिक्षित भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी।

Created On :   8 Feb 2025 1:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story