ICC Champions Trophy 2025: "भारत - पाकिस्तान बड़ा मैच है, लेकिन...महामुकाबले की पूर्व संध्या गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऋषभ पंत के फिटनेस पर भी दी जानकारी

भारत - पाकिस्तान बड़ा मैच है, लेकिन...महामुकाबले की पूर्व संध्या गिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऋषभ पंत के फिटनेस पर भी दी जानकारी
  • भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा महामुकाबला
  • दुबई के मैदान पर खेला जाएगा इन दोनों टीमों के बीच ब्लॉकबस्टर मैच
  • शुभमन गिल ने मैच की पूर्व संध्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ सफल शुरुआत के बाद अब टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इंडिया मेजबान पाकिस्तान इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी।

क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ी राइवल्स के बीच इस मैच पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी। अब इस ब्लॉकबस्टर मैच के एक दिन पहले टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों का जवाब दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान गिल ने भारत-पाक मैच और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से जुड़ी सवालों के जवाब दिए।

शुभमन गिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले मैच के बारे में बात करते हुए कहा, "भारत - पाकिस्तान बड़ा मैच है, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल उससे भी बड़ा मैच है। हम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान को कमतर नहीं आंकते। जब भी मैं मैदान पर होता हूं तो मेरा काम गेंदबाजों को यह बताना होता है कि वे सही तरीके से सोच रहे हैं या नहीं। इस गर्मी में गेंदबाजी करना आसान नहीं है। रोहित ने मुझसे कहा है कि जब भी मैं कवर में रहूं तो गेंदबाजों से बात करूं और उनसे खेल की योजना के बारे में बात करूं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि भारत-पाकिस्तान मैच को ज्यादा हाइप दिया गया है या कम हाइप। भारत-पाकिस्तान की राइवलरी पुरानी है। लाखों लोग हैं जो इस खेल को देखना पसंद करते हैं। जो टीम दबाव को अच्छी तरह से संभालती है, उसके जीतने की संभावना अधिक होती है। 50 ओवर के फॉर्मेट में हमें लगता है कि हमारे पास बहुत समय नहीं है। हमें इस फॉर्मेट में अन्य प्रारूपों की तुलना में बहुत अधिक खेलने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए संतुलित दिमाग से फैसले लेना महत्वपूर्ण है।"

रोहित के खेलने का एक अलग ही अंदाज है - शुभमन

मीडिया से बात करते हुए गिल ने कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि हिटमैन के खेलने का एक अलग ही अंदाज है। उन्होंने कहा, "इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता। रोहित भाई का अपना अलग अंदाज है। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। अगर रोहित तेज शुरुआत करते हैं, तो इससे मुझे क्रीज पर टिकने में मदद मिलती है। उनके साथ बल्लेबाजी करना मजेदार है।"

वायरल बुखार से जूझ रहे हैं पंत - गिल

गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फिटनेस की अपडेट दी थी। उन्होंने बताया कि पंत इस वक्त वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से वह ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी दिखाई नहीं दिए थे। उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत को वायरल बुखार है। इसीलिए वह आज ट्रेनिंग में नहीं आए। मैं उन खिलाड़ियों से बात करता हूं जो नियमित रूप से नहीं खेलने के चलते थोड़ा उदास महसूस कर रहे हैं।

Created On :   22 Feb 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story