ICC Champions Trophy 2025: उलझता जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का मामला, अब पीसीबी ने फिर रख दी नई शर्त

उलझता जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का मामला, अब पीसीबी ने फिर रख दी नई शर्त
  • उलझता जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का मामला
  • अब पीसीबी ने फिर रख दी नई शर्त
  • पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद अब तक शांत नहीं हो सका है। इस मुद्दे पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बुलाई गई बैठक बार-बार स्थगित की जा रही है। एक ओर पाकिस्तान है जो हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है, तो दूसरी ओर भारत है जो पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच इस मामले पर एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बुधवार 9 दिसंबर को इस विवाद पर आखिरी फैसला आने की बात कही जा रही है।

न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी के सामने एक नई पेशकश की है। रिपोर्ट में बताया गया, पीसीबी चाहता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल उन्हें इस बात का लिखित आश्वाशन दे कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में आयोजित सभी आईसीसी के टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के मैच हाइब्रिड मॉडल पर ही आयोजित की जाएंगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तभी राजी होगा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद उनकी इस मांग को पूरी करेगा। हालांकि, इसे लेकर अब तक ना आईसीसी और न ही पीसीबी की ओर से कोई आधिकारीक जानकारी सामने आई है।

वहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी के फैसले का इंतजार है। खबरों की माने तो, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के होने वाले मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शहवाज शरीफ ने बीते रविवार को पीसीबी चीफ मोहसिन रजा नकवी से मुलाकात कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जारी विवाद पर पीसीबी का समर्थन किया है।

जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद के चलते अब तक टूर्नामेंट का फाइनल शेड्यूल तक नहीं जारी किया जा सका है। लेकिन प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होगा।

Created On :   10 Dec 2024 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story