डायमंड लीग 2024: ट्रॉफी जीतने से चूके गोल्डन बॉय, नहीं तय कर सके 1 सेंटिमीटर का फासला, यह खिलाड़ी बना चैंपियन

ट्रॉफी जीतने से चूके गोल्डन बॉय, नहीं तय कर सके 1 सेंटिमीटर का फासला, यह खिलाड़ी बना चैंपियन
  • डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में नीरज ने जीता सिल्वर मेडल
  • गोल्ड से महज 1 सेमी दूर थे नीरज
  • इस बार भी सपना बनकर ही रह गया 90 मीटर का थ्रो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डायमंड लीग 2024 में मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में भारत के गोल्डन बॉय फिर एक बार चूक गए। शनिवर 14 सितंबर को ज्यूरिख में खेले गए इस लीग में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा दूसरे पायदान पर रहे। भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नें में 87.86 मीटर का थ्रो कर देश को सिल्वर मेडल जिताया। इस टूर्नामेंट में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता। इस तरह नीरज गोल्ड से महज एक सेंटीमीटर दूर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ नीरज का 90 मीटर का सपना इस बार भी महज एक ख्वाब बनकर रह गया।

ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में दो बार ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर दूर भाला फेंका, दूसरे प्रयास में उन्होंने 83.49 मीटर, उनका तीसरा प्रयास मुकाबले में उनका बेस्ट थ्रो था। उन्होंने इसमें 87.86 मीटर की दूरी तय की। भारतीय एथलीट का चौथा प्रयास 82.04 मीटर का था। वहीं, पांचवे में नीरज ने जेवलिन को 83.30 मीटर दूर फेंका। गोल्डन बॉय ने अपने आखिरी प्रयास में पूरा दमखम दिखाया लेकिन वह 86.46 मीटर का ही थ्रो कर सके।

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास- 86.82 मीटर

दूसरा प्रयास- 83.49 मीटर

तीसरा प्रयास- 87.86 मीटर

चौथा प्रयास- 82.04 मीटर

पांचवां प्रयास- 83.30 मीटर

छठा प्रयास- 86.46 मीटर

फाइनल में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 87.87 मीटर

नीरज चोपड़ा (भारत)- 87.86 मीटर

जूलियन वेबर (जर्मनी)- 85.97 मीटर

एड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)-82.79 मीटर

जे रोड्रिक डीन (जापान)- 80.37 मीटर

आर्थर फेल्फनर (यूक्रेन)- 79.86 मीटर

टिमोथी हरमन (बेल्जियम)- 76.46 मीटर

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का 90 मीटर का सपना इस बार भी पूरा न हो सका। बता दें, उनका जेवलिन थ्रो में बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है। जोकि उन्होंने 30 जून 2022 को स्वीडन में आयोजित स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। यह रिकॉर्ड नीरज के बेस्ट थ्रो के साथ-साथ भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ भी है। लुसाने डायमंड लीग में नीरज ने 89.49 मीटर दूर भाला फेंक दूसरे पायदान पर रहे। वहीं, इस लीग के पॉइंट्स टेबल की ओर देखे तो इसमें नीरज 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर थे। 8 अग्सत को हुए पेरिस ओलंपिक में नीरज ने 83.45 मीटर भाला फेंक देश को सिल्वर मेडल जिताया था।

Created On :   15 Sept 2024 11:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story