Champions Trophy 2025: पहले टीम तो अब अंपायर ने भी दिया पीसीबी को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगा ये अंपायर, सूची में नाम नहीं है शामिल

पहले टीम तो अब अंपायर ने भी दिया पीसीबी को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगा ये अंपायर, सूची में नाम नहीं है शामिल
  • पहले टीम तो अब अंपायर ने भी दिया पीसीबी को बड़ा झटका!
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगा ये अंपायर
  • सूची में नाम नहीं है शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करने उतरेगी। इस बीच वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान मैच खेलने जाने से मना कर दिया था, वैसे ही अंपायर नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ ने भी वहां जाने से मना कर दिया है।

दरअसल, बुधवार 5 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने 15 सदस्यीय मैच अधिकारियों की सूची जारी की है। इस सूची में तीन मैच रेफरी और 12 अंपायर के नाम शामिल है। लेकिन आईसीसी के एलीट पैनल अंपायरों में शामिल भारत के नितिन मेनन और श्रीलंका के जवागल श्रीनाथ का नाम इस मैच अधिकारियों की सूची में शामिल नहीं था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "आईसीसी मेनन को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल करना चाहता था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला किया।" हालांकि, इस विषय पर आईसीसी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं दिया है। बता दें, मेनन दुबई में खेले जान वाले मैचों में शामिल नहीं हो सकते थे क्योंकि आईसीसी तटस्थ अंपायरों की नियुक्ति की नीति का पालन करता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायर और मैच रेफरी की टीम

अंपायर - कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा, पॉल रीफेल, शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन।

मैच रेफरी - डेविड बून, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट।

Created On :   5 Feb 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story