Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग सेरेमनी में होंगे ये कार्यक्रम, पीसीबी ने कर ली सारी तैयारियां, इस तारीख को होगा ये मेगा इवेंट

चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग सेरेमनी में होंगे ये कार्यक्रम, पीसीबी ने कर ली सारी तैयारियां, इस तारीख को होगा ये मेगा इवेंट
  • चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग सेरेमनी में होंगे ये कार्यक्रम
  • पीसीबी ने कर ली सारी तैयारियां
  • 16 या 17 फरवरी को हो सकता है टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरेमनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी होता है। इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारतीय टीम अपने सारे मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेंगी। भले ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर अपने सारे मैच खेलेंगी लेकिन इससे पहले पहले होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के कार्यक्रम पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएंगी।

इस ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक ये ओपनिंग सेरेमनी 16 या 17 फरवरी को हो कराची में हो सकता है। बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 8 सालों बाद किया जा रहा है। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी। आइये जानते हैं इस ओपनिंग सेरेमनी में क्या खास होने वाला है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में लाइट वर्क के साथ आतिशबाजी का आयोजन किया गाय है। इसके जरिए माहौल को अच्छा और शानदार बनाया जाएगा। कार्यक्रम में आगे एक तीन मिनट की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म पाकिस्तान पर बनी है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस कार्यक्रम में समा बांधने के लिए एक म्यूजिक शो का भी आयोजन किया है। इस म्यूजिक शो के बारे में जानकारी सामने आई है कि विदेशों से आए हुए खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए 2 इंटरनेशनल गायकों को बुलाया गया है। इसके अलावा कई मशहूर पाकिस्तानी गायक भी इसमें अपनी कला पेश करते दिखाई देंगे। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक इन कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Created On :   20 Jan 2025 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story