Champions Trophy 2025: घटने का नाम नहीं ले रही पाकिस्तान की मुश्किलें, अब ICC ने लौटाने को कहा फैंस के पैसे, जाने क्या है पूरा मामला

घटने का नाम नहीं ले रही पाकिस्तान की मुश्किलें, अब ICC ने लौटाने को कहा फैंस के पैसे, जाने क्या है पूरा मामला
  • घटने का नाम नहीं ले रही पाकिस्तान की मुश्किलें
  • अब ICC ने लौटाने को कहा फैंस के पैसे
  • 19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के साथ-साथ पाकिस्तान पर परेशानियों का अंबार टूट पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर एक के बाद एक नई-नई मुश्किलें सामने आ रही है। सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान ना जाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ। इसके बाद पाकिस्तान के स्टेडियम को लेकर पीसीबी की मुश्किलों में इजाफा देखने को मिला। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीसीबी को फैंस के पैसे रिफंड करने के लिए कहा है।

अब सवाल पैदा होता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि टूर्नामेंट की शुरुआत के दो हफ्तों पहले आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर नकेल क्यों कस दिया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।

दरअसल, आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। टूर्नामेंट के सभी मैचों के वेन्यू के लिए पाकिस्तान ने लाहौर, रावलपिंडी और कराची का चुनाव किया है। तकरीबन 28 सालों बाद किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने के लिए पीसीबी काफी उत्साहित है। जिसके चलते वह इन तीनों वेन्यू के मैदानों को बेहतर बनाने में जुटा है। लेकिन इस बीच स्टेडियम में एक नया फॉल्ट सामने आया है जिसकी वजह से आईसीसी पीसीबी पर काफी नाराज है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने स्टेडियम में दो ओवरसाइज साइट स्क्रीन्स लगवाए हैं। जिसे लेकर आईसीसी का मानना है कि फैंस को इसकी वजह से मैच का लुफ्त उठाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी के लिए फरमान जारी कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कहा है कि जिस जगह पर इन ओवरसाइज साइट स्क्रीन लगवाए हैं, उन एरिया में टिकट खरीदने वाले फैंस के टिकट के पैसे वापस करें। अगर ऐसा होता है तो ये पीसीबी के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Created On :   7 Feb 2025 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story