Champions Trophy 2025: "अगर समय पर तैयार नहीं हुआ तो..." ICC ने पीसीबी को दिया अल्टीमेटम, जारी की नई डेडलाइन

अगर समय पर तैयार नहीं हुआ तो... ICC ने पीसीबी को दिया अल्टीमेटम, जारी की नई डेडलाइन
  • ICC ने पीसीबी को स्टेडियम तैयार करने के लिए दिया अल्टीमेटम
  • जारी की नई डेडलाइन
  • 26 तारीख तक पूरा करना होगा काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में सिर्फ एक महीने का वक्त बचा हुआ है। टूर्नामेंट का आगाज आगामी 19 फरवरी को होना है। बता दें, आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारत अपने सारे मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलने वाला है। वहीं, बाकी के मैच पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में आयोजित की जाएगी। लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इन तीनों शहरों के स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे पूरा करने के लिए आईसीसी ने पीसीबी को 31 दिसंबर का वक्त दिया था लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। जिसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक नया डेडलाइन दिया है।

लेकिन बहुत सारा काम बाकी होने के कारण आईसीसी ने डेडलाइन को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया था। लेकिन बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 26 जनवरी कर दिया है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भरोसा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तय समयसीमा के भीतर सभी काम पूरे हो जाएंगे। लेकिन बाहर से चीजें अलग दिख रही हैं।

जानकारी के लिए बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को छोड़कर बाकी टीमों के मैच लाहौर के गद्दाफी, कराची के नेशनल स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। बताते चलें, अगर समय पर इन स्टेडियम पर काम पूरा नहीं होता है तो माना जा रहा है कि मुकाबलों के वेन्यू चेंज कर दिए जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर पाकिस्तान समय पर स्टेडियम का काम पूरा नहीं कर पाता है तो उनके हाथ से मेजबानी तक जा सकती है।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च- रिजर्व डे

Created On :   9 Jan 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story