Champions Trophy 2025: भारत नहीं ये टीम है टूर्नामेंट में जीत का असल दावेदार! बैटिंग अटैक ने गेंदबाजों के नाक में कर रखा है दम, हालिया प्रदर्शन उड़ा देंगे होश

भारत नहीं ये टीम है टूर्नामेंट में जीत का असल दावेदार! बैटिंग अटैक ने गेंदबाजों के नाक में कर रखा है दम, हालिया प्रदर्शन उड़ा देंगे होश
  • भारत नहीं किवी टीम है टूर्नामेंट में जीत का असल दावेदार!
  • बैटिंग अटैक ने गेंदबाजों के नाक में कर रखा है दम
  • पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में हाली ही में दर्ज की है जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब केवल चंद दिनों का वक्त शेष है। इसके पहले सभी 8 टीमों ने अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। सभी ने अपने स्क्वाड में एक से बढ़कर एक धुरंधरों को शामिल किया है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों ने जीत के लिए पूरी तैयारी की है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन 8 टीमों के बैटिंग ऑर्डर में कौन सबसे बेस्ट है? चलिए हम आपको बतातें इसके बारे में।

शानदार फॉर्म में है न्यूजीलैंड की बैटिंग लाइनअप

वनडे फॉर्मेट में सभी 8 टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइन अप काफी शानदार रही है। बता दें, बीते दिनों न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए ट्राई सीरीज में 5 विकेटों से जीत हासिल की है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड पहली फाइनलिस्ट टीम भी थी। इस दौरान उनके बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें जीत का दावेदार बनाता है।

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मैच की बात करें तो, इसमें सलामी बल्लेबाज विल यंग का बल्ला भले ही खामोश रह गया था लेकिन उनके साथ दूसरी छोर पर उतरे डोवोन कॉनवे ने टीम के लिए 48 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा डेरिल मिशेल ने भी 57 रनों का योगदान दिया था। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने टीम के लिए 56 रन बनाए थे।

वहीं, भले ही फाइनल मैच में केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स टीम के लिए ज्यादा योगदान ना दे पाए हो, लेकिन सीरीज के अन्य मैचों में दोनों की ओर से शानदार शतकीय पारी देखने को मिल चुकी है। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद रहकर टीम के लिए 106 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में केन विलियमसन ने भी नाबाद शतकीय पारी ठोकी थी। उन्होंने इस मैच में 133 रनों का योगदान दिया था। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि किवी टीम की बैटिंग लाइन अप कितनी मजबूत है।

कैसी है भारत के बल्लेबाजों का फॉर्म?

अब अगर भारत की बैटिंग लाइन अप की बात की जाए तो, टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे। उन्होंने सीरीज के तीनों मैचों में टीम के लिए धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी शामिल हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर भी काफी अच्छे लय में नजर आए थे। उन्होंने सीरीज में दो अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन समस्या की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान शर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं, सीरीज के तीसरे मैच में विराट ने भी कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Created On :   15 Feb 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story