Champions Trophy 2025: बुमराह नहीं तो कौन? टूर्नामेंट के पहले नहीं हुए फिट तो कौन संभालेगा टीम का फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट? इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका

बुमराह नहीं तो कौन? टूर्नामेंट के पहले नहीं हुए फिट तो कौन संभालेगा टीम का फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट? इस खिलाड़ी को मिल सकता है डेब्यू का मौका
  • सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ में लग गई थी चोट
  • चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं बुमराह
  • पीठ की चोट की वजह से सोमवार को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे तेज गेंदबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दिग्गज गेंदबाज आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह टीम इंडिया के स्क्वाड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 और अपने डेब्यू मैच में तहलका मचाने वाले हर्षित राणा को जगह मिल सकती है।

बीजीटी के सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे बुमराह

दरअसल, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में दिक्कत आ गई थी। जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ गया था। बीसीसीआई के अधिकारी ने (नाम ना बताने की शर्त पर) मीडिया को बताया कि बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पीठकी चोट से रिकवर होना मुश्किल नजर आ रहा है। वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि अगर वह टूर्नामेंट की शुरुआत तक फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह मिल सकती है।

हाल ही में हर्षित ने किया था शानदार प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दें, हर्षित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी से भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी। मैच में उन्होंने टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट झटके थे। सबसे पहले हर्षित ने लियाम लिविंगस्टन को आउट किया था। इसके बाद उन्होंने ब्रायडन कार्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं, तीसरा विकेट उन्होंने जैकब बेथेल का चटकाया था।

आज बेंगलुरु पहुंचे तेज गेंदबाज

जानकारी के मुताबिक, बुमराह आज यानी सोमवार को अपनी बैक इंजरी की जांच कराने के लिए बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे। बताया जा रहा है कि अगले 2-3 वह यहां डॉक्टरों की निगरानी में रहने वाले हैं।

11 जनवरी तक टीम में कर सकते हैं बदलाव

बताते चलें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरु होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। इस स्क्वाड में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी गई थी। लेकिन बैक इंजरी की वजह से उनकी मौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें, आईसीसी ने टीम में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक का वक्त दिया है। अब देखना ये होगा कि क्या बुमराह इस डेडलाइन से पहले फिट होते हैं या नहीं। और अगर वह फिट नहीं होते हैं तो क्या हर्षित को डेब्यू का मौका मिलेगा?

Created On :   3 Feb 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story