Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले फिर एक बार सुरक्षा को लेकर घिरा पाकिस्तान, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार पार कर स्टेडियम में घुंसे लोग, वायरल हो रहा वीडियो

टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले फिर एक बार सुरक्षा को लेकर घिरा पाकिस्तान, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार पार कर स्टेडियम में घुंसे लोग, वायरल हो रहा वीडियो
  • टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले फिर एक बार सुरक्षा को लेकर घिरा पाकिस्तान
  • ओपनिंग सेरेमनी के दौरान दीवार पार कर स्टेडियम में घुंसे लोग
  • आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाला है टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब हफ्तेभर से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टूर्नामेंट की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी साथ-साथ पाकिस्तान को मुश्किलें भी फ्री में मिल गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक टूर्नामेंट की शुरुआत हुई भी नहीं है और मेजबान पाकिस्तान को एक के बाद एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, पहले पूरी दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती इस बात को लेकर हो रही थी कि मेजबानी तो मिल गई लेकिन स्टेडियम ही तैयार नहीं थे। हालांकि, जैसे तैसे कर के पाकिस्तान ने अपने तीनों स्टेडियमों को तैयार किया। जिसके लिए उन्होंने आईसीसी से दो बार डेडलाइन बढ़ाने की भी मांग की।

बता दें, हाल ही में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही ट्राई सीरीज के दौरान अपने कराची और लाहौर स्थित पुनर्निमित स्टेडियमों का उद्घाटन किया। बता दें, इन्हीं स्टेडियमों में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों का आयोजन किया जाने वाला है।

जानकारी के लिए बता दें, भले ही टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जा रहे हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम सेक्योरिटी कारणों से अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलने वाली है। हालांकि, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सभी टीमों के सुरक्षा का आश्वासन दिया है। लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना घट गई जिसकी वजह से फिर एक बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जो कि काराची के स्टेडियम के ओपनिंग सेरेमनी का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फैंस स्टेडियम के दीवारों पर चढ़े हैं। जो कि मैच के दौरान खिलाड़ियों की सेफ्टी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Created On :   14 Feb 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story