Champions Trophy 2025: क्या बिना बुमराह के टूर्नामेंट की चैंपियन बनेगी 'मेन इन ब्लू'? देखें उनकी गैरमौजूदगी में कैसी है टीम इंडिया की पेस यूनिट
![क्या बिना बुमराह के टूर्नामेंट की चैंपियन बनेगी मेन इन ब्लू? देखें उनकी गैरमौजूदगी में कैसी है टीम इंडिया की पेस यूनिट क्या बिना बुमराह के टूर्नामेंट की चैंपियन बनेगी मेन इन ब्लू? देखें उनकी गैरमौजूदगी में कैसी है टीम इंडिया की पेस यूनिट](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402634-pase1.webp)
- पीठ की चोट की वजह से बुमराह की मौजूदगी पर संशय बरकरार
- आगामी 19 फरवरी से शुरु होने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी
- बुमराह के अलावा टीम में अर्शदीप और शमी जैसे तेज गेंदबाज हैं टीम का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब केवल चंद दिन बचे हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी पर अब भी संशय बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बता दें, बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह चोटिल हो गए थे। फिलहाल बुमराह बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पहले उन्हें लेकर माना जा रहा था कि इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को खेले जाने वाले वनडे मैच में उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब सोचने की बात ये है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले बुमराह अपनी फिटनेस साबित कर पाएंगे। बता दें, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक का समय दिया था।
बीते दिनों बुमराह का फॉर्म रहा लाजवाब
जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के मुख्य पेसर में से एक हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में उनका फॉर्म भी लाजवाब रहा है। बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल होने से पहले उन्होंने कंगारूओं को जमकर परेशान किया था। इस दौरान उन्होंने कुल 32 शिकार करते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वह अपनी फिटनेस नहीं साबित कर पाते हैं तो टीम इंडिया में कितना फर्क पड़ेगा?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में कुल तीन पेसर शामिल
चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम मैनेजमेंट ने स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह समेत कुल तीन पेसरों को शामिल किया है। इसमें बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के नाम हैं। इस दौरान अर्शदीप काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीन मैचों में उन्होंंने 4 विकेट झटके थे।
वापसी करते ही शमी ने किया था शानदार प्रदर्शन
वहीं, काफी दिनों बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने भी लौटते ही अपनी आक्रामक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उन्होंने अपनी तेज रफ्तार के आगे तीन इंग्लिश बल्लबाजों को ढ़ेर किया था। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में उनका प्रर्दशन भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने 103 वनडे मैचों कुल 197 विकेट झटके थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक भी हैं टीम का हिस्सा
इन दोनों के अलावा भारत के पास एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो कि अपने बल्ले के अलावा अपनी तेज रफ्तार से भी टीम को काफी सपोर्ट करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की, जिन्होंने बीते साल टी-20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Created On :   11 Feb 2025 6:52 PM IST