Gautam Gambhir In Problems: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में नहीं दिखा सुधार तो गौतम गंभीर पर गिर सकता है मुश्किलों का पाहाड़, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दिया संकेत

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में नहीं दिखा सुधार तो गौतम गंभीर पर गिर सकता है मुश्किलों का पाहाड़, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दिया संकेत
  • चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में नहीं दिखा सुधार तो गौतम गंभीर पर गिर सकता है मुश्किलों का पाहाड़
  • बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दिया संकेत
  • गंभीर की कोचिंग में दिन ब दिन खराब होता जा रहा टीम का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार खराब दिखाई दे रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने उस समय से अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेल चुकी है। जिनमें उन्हें 6 हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे टेस्ट भी गंवा दिया था। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हेड कोच गौतम गंभीर कटघरे में खड़े हो गए हैं।

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने गंभीर के भविष्य को लेकर दिए संकेत

हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कयासों के बाजार में गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली हैं। जिसे लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो मुख्य कोच की स्थिति अस्थिर हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि भले ही उनका अनुबंध 2027 विश्व कप तक है, लेकिन अगर उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा तो उनके भविष्य पर बड़ा फैसला हो सकता है।

राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर संभाली थी कोचिंग

दरअसल, टी-20 विश्व कप के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग छोड़ दी थी। जिसके बाद गंभीर को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन उनके कोचिंग के अंदर भारतीय टीम का प्रदर्शन दिन ब दिन खराब होता गया। जिसकी वजह से टीम की छवी भी काफी धूमिल हुई है।

न केवल गंभीर रोहित-कोहली पर भी गिर सकती है गाज

इन वजहों से न केवल गंभीर बल्कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी सवाल के घेरे में आ गए हैं। बता दें, इन दिनों दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। बीते दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित ने केवल 31 तो विराट ने 190 रन ही बनाए थे। जो कि उनके काबिलियत के हिसाब से काफी कम थे।

Created On :   15 Jan 2025 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story