BCCI Central Contract: विमेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, इतनी मिलेगी सैलरी

विमेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, 16 खिलाड़ियों को मिली जगह, इतनी मिलेगी सैलरी
  • विमेंस क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान
  • 16 खिलाड़ियों को मिली जगह
  • पुरुष टीम के बराबर नहीं मिली सैलरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 24 मार्च को महिला क्रिकेट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। इस कॉन्ट्रैक्ट में बोर्ड ने कुल 16 खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में बांटा है। बीसीसीआई की इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड ए में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का नाम है। वहीं, ग्रेड बी में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रीगेज समेत 4 खिलाड़ी हैं। इसके अलावा ग्रेड सी में बोर्ड ने तितास साधू और यस्तिका भाटिया समेत 9 खिलाड़ी शामिल हैं।

भारतीय विमेंस क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

ग्रेड ए - हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा।

ग्रेड बी - रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा।

ग्रेड सी - यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर।

कितनी मिलेगी मैच फीस

जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड-ए में शामिल इन तीन खिलाड़ियों के लिए 50-50 लाख रुपयों की रकम का ऐलान किया है। वहीं, ग्रेड-बी में शामिल खिलाड़ियों के लिए सालाना 30-30 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा ग्रेड-सी में शामिल खिलाड़ियों को साल के 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

पुरुषों के बराबर मैच फीस का हुआ था ऐलान

बीसीसीआई के महिला क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने के बाद एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, बीते 2022 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तय किया था कि भारतीय महिला टीम को भी पुरुषों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी। लेकिन महिलाओं के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जितनी रकम ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को दी जा रही है, पुरुष टीम के ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को इससे ज्यादा रकम दी जाती है।

पुरुष टीम को कितनी मिलती है मैच फीस

मेंस टीम के मैच फीस की बात की जाए तो, ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को सालाना 5-5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। वहीं, ग्रेड-बी और ग्रेड-सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः 3 और 1 करोड़ रुपए सालाना मैच फीस के तौर पर मिलते हैं। बता दें, भारतीय मेंस टीम में ग्रेड-ए के अलावा ग्रेड-ए पल्स भी होता है, इसमें शामिल प्लेयर्स को 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।

Created On :   24 March 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story