पेरिस पैरालिंपिक 2024: अवनी लेखरा ने वीमेंस शूटिंग में जीता गोल्ड, आज भारत की झोली में आए तीन मेडल

अवनी लेखरा ने वीमेंस शूटिंग में जीता गोल्ड, आज भारत की झोली में आए तीन मेडल
  • पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को तीन मेडल मिले
  • वीमेंस शूटिंग दो जबकि एक 00 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में मिला
  • अवनी लेखरा ने गोल्ड पर जमाया कब्जा

नई दिल्ली। पेरिस पैरालिंपिक में भारत ने 3 मेडल अपने नाम किए हैं। अवनी लेखरा (Avani Lekhara) और मोना अग्रवाल ने वीमेंस शूटिंग में गोल्ड और ब्रान्ज पर कब्जा जमाया। वहीं मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज जबकि वीमेंस 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

भारत को मिला पहला गोल्ड

अवनी (Avani Lekhar) ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में यह गोल्ड जीता। अवनी लेखरा का मुकाबला दक्षिण कोरिया की युनरी ली से हुआ। दोनों के बीच आखिरी शॉट तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंतिम समय तक अवनी सिल्वर मेडल पोजीशन बनी हुई थीं, लेकिन अपने आखिरी शॉट पर भारतीय शूटर ने 10.5 का स्कोर किया। वहीं दूसरी तरफ कोरियाई निशानेबाज युनरी ली शॉट लगाने में असफल रहीं। उनके आखिरी शॉट पर स्कोर सिर्फ 6.8 रहा। जिस वजह से कोरियाई शूटर अंत में केवल 246.8 के स्कोर तक पहुंच पाईं।

रचा इतिहास

इस तरह अवनी ने इतिहास रच दिया है। वह लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं। उनसे पहले ऐसा कारनाम भारत का कोई शूटर नहीं कर पाया है। इस टूर्नामेंट अवनी अभी और मेडल अपने नाम कर सकती हैं। दरअसल, वो अभी महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी भाग लेंगी। इस कैटेगरी में भी पिछली टोक्यो में हुए पैराओलंपिक में अवनी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब इस बार उनकी कोशिश गोल्ड मेडल हासिल करने की होगी।

Created On :   30 Aug 2024 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story