IND-W vs SL-W Tri Series: भारत ने श्रीलंका को घर में घुसकर रौंदा, 9 विकेटों से अपने नाम किया ट्राई सीरीज का पहला मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का आयोजन किया गया है। श्रीलंका की मेजबानी में इस सीरीज की शुरुआत आज यानी रविवार 27 अप्रैल से हुई है। सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका और भारतीय विमेंस टीम के बीच आर. प्रेमादास स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 विकेटों से जीत हासिल की। मुकाबले में श्रीलंका के दिए 148 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर महज 29.4 ओवरों में जीत अपने नाम की।
Women's Tri-Series 2025. India (Women) Won by 9 Wicket(s) https://t.co/cf4bWgyFWs #SLvIND #Womenstrinationseries2025
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025
श्रीलंका के आर. प्रेमादास स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया था। भारत के गेंदबाजी अटैक के सामने श्रीलंका ने 100 रनों के भीतर अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही थी। टीम के लिए स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। इनके अलावा दिप्ती शर्मा और नालापुरेड्डी चरानी ने 2-2 विकेट झटके थे। वहीं, अरुंधती रेड्डी ने 1 विकेट चटकाया था।
टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक के सामने पूरी श्रीलंकाई टीम केवल 147 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी। इसके बाद जब भारतीय टीम टारगेट का पीछा करने उतरी। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि, स्मृति 43 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी। लेकिन इसके बाद हरलीन देओल ने प्रतिका के साथ मिलकर 95 रनों की शानदार साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। सलामी बल्लेबाज प्रतिका ने टीम इंडिया के लिए 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
Created On :   27 April 2025 5:15 PM IST