Sheikh Abdul Rashid: कौन हैं शेख अब्दुल राशिद? जमानत मिलते ही कार पर हुआ हमला, जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कर रहे थे प्रचार

कौन हैं शेख अब्दुल राशिद? जमानत मिलते ही कार पर हुआ हमला, जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कर रहे थे प्रचार
  • प्रचार के आखिरी दिन इंजीनियर राशिद पर अटैक
  • बोनट पर चढ़कर हमलावर ने किया विंडशील्ड पर हमला
  • टेरर फंडिंग के आरोप में हुए थे अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कल अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। सभी दलों ने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया है। रविवार को प्रचार का आखिरी दिन था। इस दौरान इंजीनियर राशिद के नाम से प्रसिद्ध बारामुल्ला सांसद शेख अब्दुल राशिद पर एक शख्स ने हमला कर दिया। दरअसल, राशिद प्रचार गाड़ी में मौजूद थे तभी एक हमलावर उनकी कार के बोनट पर चढ़ा और विंडशील्ड को तोड़ डाला। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह हमला कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में हुआ।

2019 में इंजीनियर राशिद हुए थे अरेस्ट?

शेख अब्दुल राशिद अवामी इत्तेहाद पार्टी के संस्थापक हैं जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में पहला कदम रखा था। राशिद जम्मू-कश्मीर के लंगेट विधानसभा क्षेत्र से साल 2008 और 2014 में चुनाव जिताकर 2 बार विधायक रह चुके हैं। साथ ही, उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बारामुल्ला सीट से उमर अब्दुल्ला को मात दी जिसके बाद से वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए। आपको बता दें कि, साल 2019 में इंजीनियर राशिद को टेरर फंडिंग के आरोप में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अरेस्ट किया था। वह गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार हुए थे। राशिद को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 2 अक्टूबर तक जमानत दी गई है।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह एवं संगीत संध्या में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले - 'लता दीदी के जीवटता उनकी आवाज में देती है सुनाई'

कब होगी अंतिम चरण के लिए वोटिंग?

90 सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। राज्य में कुल 40 सीटों पर मतदान होंगे। इनमें उधमपुर पश्चिम, पवन गुप्ता, चिनानी, बलवंत सिंह मनकोटिया, रामनगर, सुनील, भारद्वाज, बनी, जीवन लाल, बिलावर, सतीश शर्मा, बसोहली, दर्शन सिंह, जसरोटा, राजीव जसरोटिया, हीरानगर, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, रामगढ़, डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा, सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर, चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़, घारू राम भगत, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण, डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व, युद्धवीर सेट्ठी, नगरोटा, डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम, अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर, शाम लाल शर्मा, अखनूरच, मोहन लाल भगत, छम्ब और राजीव शर्मा शामिल हैं। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का एलान होगा।

Created On :   30 Sept 2024 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story