Waqf Alal Aulad: वक्फ के 'वक्फ अलल औलाद' कानून में भी किया संशोधन, जानें क्या है ये कानून और कैसे करेगा अब काम!

वक्फ के वक्फ अलल औलाद कानून में भी किया संशोधन, जानें क्या है ये कानून और कैसे करेगा अब काम!
  • वक्फ कानून में हुए संशोधन
  • वक्फ-अलल-औलाद कानून में भी हुआ संशोधन
  • वक्फ-अलल-औलाद के बारे में जानें अच्छे से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल कानून बन चुका है। इस बिल को लेकर कुछ राज्यों में भारी हंगामा भी हो रहा है और लोग इसको लागू करने से मना कर रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई भी चल रही है। वक्फ बिल में महिलाओं, विधवा और अनाथ बच्चों के लिए पूरा साधन किया गया है। इन सभी को ध्यान में रखकर संशोधन किया गया है। नए बिल के मुताबिक, अगर कोई भी शख्स अपनी जायदाद या संपत्ति वक्फ को दान करता है या करना चाहता है वो बिल्कुल कर सकता है। लेकिन दान करने से पहले उसको ये ध्यान रखना होगा कि अपने परिवार की महिलाओं को हिस्सेदारी देनी ही होगी। ऐसा ही एक और इस्लाम में दान की प्रक्रिया में एक और अहम टर्म है, जिसका नाम वक्फ अलल औलाद है।

क्या है वक्फ अलल औलाद?

वक्फ अलल औलाद के बारे में जानें तो, ये कई समय से धन को संरक्षित करने के लिए और धर्म के कामों में साथ देने में अहम भूमिका निभाता है। वक्फ अलल औलाद का मतलब होता है, 'परिवार के लिए वक्फ'। ये भी एक प्रकार का वक्फ ही है, जिसमें कोई भी मुस्लिम शख्स अपनी संपत्ति को अपने फैमिली मेंबर्स, बच्चे, और नाती-पोतों के फायदे के लिए दान करता है। इसका उद्देश्य होता है कि परिवार की आर्थिक सुरक्षा और जिम्मेदारी को पक्का करना होता है।

लोग कैसे उठाते थे इसका गलत फायदा?

बता दें, दान करने वाला वक्फ डीड में इनकम का एक हिस्सा धार्मिक कामों के लिए आवंटन करने का भी प्रावधान शामिल कर सकता है। वक्फ अलल औलाद का कई बार लोग गलत फायदा भी उठाया करते थे और लोग अपने परिवार की महिलाओं को उनके अधिकार से दूर करके सारी संपत्ति वक्फ को दान कर देते थे और महिलाओं को पता भी नहीं होता था और उनके पास कुछ बचता भी नहीं था।

वक्फ अलल औलाद में क्या हुआ संशोधन?

वक्फ अलल औलाद को लेकर भी संशोधन किए गए हैं, जिससे इसका लोग गलत फायदा ना उठा सकें और महिलाओं के साथ कमजोर वर्ग की आर्थि रूप से प्रोटेक्शन की जा सकते। वहीं, नए बिल के मुताबिक, किसी भी संपत्ति को वक्फ अलल औलाद बनाने से पहले ही उसमें से कुछ हिस्सा महिलाओं को देना जरूरी होगा। इसको ऐसे समझें कि अगर किसी के पास 12 लाख की संपत्ति है तो उसको वक्फ अलल औलाद में देना चाहता है तो उससे पहले उसकी बेटी या घर की किसी भी महिला के नाम 2 लाख देना जरूरी होगा, जिसके बाद 10 लाख का वक्फ तैयार होगा।

Created On :   18 April 2025 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story