बड़े एक्शन की तैयारी में ईडी: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की तैयारी में ED, जानें 3 मामलों की कंप्लीट डीटेल्स जिसने बढ़ाई कारोबारी की मुश्किलें
- रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें
- आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में ईडी
- तीन केस में हो सकती है चार्जशीट दायर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी के खिलाफ कम से कम तीन मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। जल्द ही रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। बीते तीन दिनों से ईडी लगातार रॉबर्ट वाड्रा से गुड़गांव भूमि सौदा मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में घंटों-घंटों की गई। चलिए जानते हैं वह तीन मामले कौन से हैं जिसके चलते ईडी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है?
गुड़गांव जमीन सौदा मामला
पहला मामला साल 2008 के हरियाणा के गुड़गांव जमीन सौदा से जुड़ा है। ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने हरियाणा के गुड़गांव में 3.5 एकड़ की जमीन सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी। फिर कुछ ही महीने बाद 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ को बेच दी थी। कंपनी को 50 करोड़ से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ था। पैसे को मनी लॉन्ड्रिंग में लगाया गया था। हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया था।
बीकानेर लैंड स्कैम
दूसरा मामला बीकानेर जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है। रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने विस्थापितों के लिए रिजर्व की गई जमीन को जाली दस्तावेजों की मदद से खरीदा। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 275 बीघा जमीन सिर्फ 72 लाख रुपये में खरीदी। उसके बाद इसे 5,2 करोड़ रुपये में बेच दी।
संजय भंडारी से जुड़ा है तीसरा केस
तीसरा मामला संजय भंडारी और रक्षा सौदे से संबंधित है। दरअसल, स्विटजरलैंड में पिलाटस नाम की एक एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब पिलाटस कंपनी से 75 ट्रेनर विमानों को खरीदने का सौदा हुआ था। आरोप है कि 310 करोड़ रुपये की घूस, दुबई स्थित कंपनी 'ऑफसेट इंडिया सॉल्युशन' के खाते में चली गई। यह कंपनी भगोड़े संजय भंडारी की है। इस धन से दुबई और लंदन में प्रॉपर्टीज ली गईं। लंदन में खरीदी गई जमीन मामले में संजय भंडारी के साथ-साथ वाड्रा की भी मिली भगत बताई गई है।
Created On :   18 April 2025 2:08 PM IST