Seelampur Case: सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनावपूर्ण है इलाका, पीएम मोदी और सीएम योगी से लोग मांग रहे हैं मदद

सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनावपूर्ण है इलाका, पीएम मोदी और सीएम योगी से लोग मांग रहे हैं मदद
  • दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के युवक की हत्या
  • सीलमपुर के हर कोने में पुलिस बल तैनात
  • आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार करने का जताया भरोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर में एक नाबालिक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से ही इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है। लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, लेकिन हालात बिगड़ने से रोकने के लिए हर जगह सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने रात से ही विरोध प्रदर्शन जारी कर रखा है और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और सीएम रेखा गुप्ता से मदद मांगी है।

पलायन पोस्टर लगा

बता दें, सीलमपुर में विरोध प्रदर्शन जारी है, उसके दौरान ही पलायन पोस्टर भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं। सभी प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने अपने घर के बाहर हाथ से लिखकर पर्चे चिपकाए हैं और हिंदू समुदाय के लोगों के इलाके से पलायन की बात लिखी है।

क्या हुआ हत्याकांड में?

बता दें, दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के एक नाबालिक लड़के को चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को बताया गया है कि मृतक की पहचान उसी इलाके के निवासी राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस की तरफ से कुणाल को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पतपाल ले जाकर भर्ती कराया गया था। कुणाल को बचाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन उसने इलाज के समय ही अपना दम तोड़ दिया।

दिल्ली पुलिस की तरफ से इस घटना को लेकर लगातार जांच चल रही है और क्राइम टीम को भी मौके पर भेज दिया गया है। साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिसबल तैनात है।

पुलिस अधिकारियों का क्या है कहना?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना को लेकर ही लोग काफी गुस्से में हैं। अधिकारियों की तरफ से लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि जांच लगातार जारी है और प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। पुलिस ने ये भी बताया गया है कि, हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहा है और संभावित गवाहों से पूछताछ भी कर रही है।

सीलमपुर के लोगों का क्या है कहना?

इस दौरान ही न्यू सीलमपुर के लोगों ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तुरंत और सख्त से सख्त कार्रवाई करने की गुहार की है। अन्य आपराधिक घटनाओं के देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को और मजबूत करने की कोशिश की है।

सीएम की तरफ से नहीं आया जवाब

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सीलमपुर के हिंदुओं के पलायन को लेकर सवाल किया गया था, जिसको लेकर उन्होंने अभी कोई भी जवाब नहीं दिया है। सीलमपुर में मेन रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीएम रेखा गुप्ता उनकी सुरक्षा का भरोसा जताएं और कुणाल को न्याय दिलाएं।

Created On :   18 April 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story